‘आयरन लेडी’ का ‘कद’ विजय नगरम हॉल से भी ऊंचा: AU कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के अभिनंदन समारोह में बोले प्रो. हेरंब चतुर्वेदी, कॉफी टेबल बुक का विमोचन

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Prayagraj
  • The Stature Of ‘Iron Lady’ Is Higher Than That Of Vijay Nagaram Hall.: AU Vice Chancellor Prof. Speaking At The Felicitation Ceremony Of Sangeeta Srivastava, Prof. Heramb Chaturvedi, Coffee Table Book Released

प्रयागराज4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कार्यक्रम में मौजूद कुलपति पो. संगीता श्रीवास्तव व अन्य शिक्षक। - Dainik Bhaskar

कार्यक्रम में मौजूद कुलपति पो. संगीता श्रीवास्तव व अन्य शिक्षक।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के कार्यकाल के तीन साल पूरे होने पर विजय नगरम हॉल में शुक्रवार को एक अभिनंदन समाराेह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम देर रात तक चला। इस अवसर पर कुलपति के संस्मरणों पर एक कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. हेरंब चतुर्वेदी ने कहा कि प्रो. संगीता श्रीवास्तव की शख़्सियत विजयनगरम् हॉल के इस टॉवर से भी ऊंची है और उनके हौसले आसमान से भी ऊंचे हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करतीं कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव।

कार्यक्रम को संबोधित करतीं कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव।

कुलपति ने तिहरा शतक मारा है

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *