आम लोगों के लिए खुला छपरा का यह पार्क, जानिए टाइमिंग और कैसे मिलेगी एंट्री

विशाल कुमार/ छपरा: बिहार के सारण जिले में रहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. छपरा के जिला स्कूल परिसर में स्थित पार्क को नए तरीके से डेवलप किया गया है. पार्क में सौंदर्यीकरण के साथ-साथ अन्य सुविधाओं से भी लैस किया गया है. इस पार्क में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक का ख्याल रखा गया है. इस पार्क का जीर्णोद्धार कार्य वन विभाग की तरफ से किया गया है और इसका नाम देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के नाम पर रखा गया है. इस पार्क का 90 फ़ीसदी कम पूरा हो चुका है. हालांकि छपरा के इस खूबसूरत पार्क को लोगों के लिए खोल दिया गया है.

बता दें कि छपरा में नए पार्क का निर्माण और सौंदर्यीकरण का कार्य वन विभाग को सौंपा गया था. वन विभाग ने 90 फीसदी काम पूरा कर दिया है. पार्क में कुछ कार्य शेष रह गया है. इसके बावजूद वन विभाग ने पार्क को खोल दिया है ताकि लोग सैर-सपाटा पार्क में कर सकें. पार्क में टहलने के लिए 300 मीटर का ट्रैक, बैठने के लिए मार्बल का बेंच लगाया गया है. साथ हीं पार्क के चारो तरफ फूल-पत्तियों को लगाया गया है. इस पार्क में शुद्ध जल और शौचालय की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा बच्चों के लिए झूला भी लगाया गया है. बता दें कि छपरा के इसी जिला स्कूल में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने आठवीं तक की पढ़ाई की थी. इसलिए राजेंद्र पार्क ही नाम रखा गया है.

पार्क में आने वालों से वसूला जाएगा निर्धारित शुल्क
डीएफओ रामसुंदर ने बताया कि पार्क में टहलने का समय सुबह 6 बजे से लेकर 9 बजे तक नि:शुल्क खुला रहेगा. जबकि दिन में सामान्य प्रवेश का समय सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया है. लेकिन जो 10.30 बजे से प्रवेश करेंगे उन्हें 28 जनवरी के बाद सरकार द्वारा निर्धारित की गई शुल्क भी देना पड़ेगा. शुल्क निर्धारण एवं अन्य कार्य को लेकर विभाग को चिट्ठी भेजा गया है. आदेश मिलने के बाद निर्धारित शुल्क वसूला जाएगा. डीएफओ ने बताया कि यह जिला स्कूल का पार्क है.और इसके सौंदर्यीकरण का जिम्मा वन विभाग को सौंपा गया था. इस पार्क में अन्य संसाधन उपलब्ध कराने के लिए विभाग को लिख जाएगा. जो कार्य रह गया है उसे जल्द हीं पूरा कर लिया जाएगा.

Tags: Bihar News, Chapra news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *