Sunny Deol Movie: आज के दौर में बॉबी देओल, इमरान हाशमी जैसे 90 के दशक के कई एक्टर्स हैं जो ‘हीरो’ के रूप में फ्लॉप होने के बाद अब ‘विलेन’ बनकर पर्दे पर वापसी कर रहे हैं और दर्शक इन एक्टर्स को ‘विलेन’ के रूप में स्वीकार भी कर रहे हैं, लेकिन सालों पहले इंडस्ट्री के हालात कुछ और थे. उस वक्त कोई भी एक्टर फिल्मों में ‘विलेन’ का रोल या ग्रे शेड कैरेक्टर प्ले करने को तैयार नहीं होता था. जब मंझे हुए एक्टर्स अपनी इमेज के चलते पर्दे पर ‘विलेन’ बनने से कतरा रहे थे, तब एक नए-नवेले एक्टर ने बाजी मार ली और बॉक्स-ऑफिस का गेम पलट दिया था.
Source link