परमजीत कुमार/देवघर.सनातन धर्म में सभी पेड़ पौधे को भगवान रूप में पूजते हैं. फिर चाहे वह बट हो,पीपल हो, तुलसी हो या आंवला. फागुन के महीने में आँवला के पेड़ की पूजा आराधना की जाती है. ज्योतिषीविदों की माने तो फागन महीने की शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले एकादशी को आमलकी एकादशी कहते हैं और इसी दिन आंवला पेड़ को पूजा जाता है. इससे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और भक्त की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.माना जाता है कि आँवले की पेड़ में ब्रह्मा विष्णु और महेश तीनों देवताओं का वास रहता है. अगर भक्त आँवले पेड़ से जुड़े कुछ उपाय कर ले तो धन वर्षा होती है.तोह आईये देवघर के ज्योतिष आचार्य से की आमलकी की एकादशी के दिन क्या उपाय करने से धन वर्षा होती है और बैंक बैलेंस बढ़ता है?
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल लोकल 18 से कहा कि इस साल 20 मार्च को आमलकी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा आराधना की जाती है. इसमें व्रत और पूजा विधि विधान की विशेष महत्व होती है. जो भी भक्त एकादशी के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की और माता लक्ष्मी की पूजा आराधना विधिपूर्वक करता है उनकी मनोकामनाएं जल्द पूर्ण होती हैं इसके साथ ही आर्थिक समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है.
आमलकी एकादशी पर करेंयह उपाय :
– भक्ति अगर आमलकी एकादशी के दिन आंवले वृक्ष के नीचे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी और शालिग्राम भगवान को स्थापित कर पूजा विधि विधान के साथ करना चाहिए.
– इसके साथ ही इस दिन आँवला पेड़ में जल अर्पण अवश्य करना चाहिए.
– आमलकी एकादशी के दिन आँवले पेड़ मे लाल रंग का सूत सात बार लपेटे और घी का दीपक अवश्य जला कर आँवले पेड़ की 11 बार प्रदक्षिणा करें. इससे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
– आमलकी एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को आँवले से बने मिठाई का भोग अवश्य लगे ऐसा करने से आपके घर में धन वर्षा होगी और बैंक बैलेंस बढ़ेगा.
.
Tags: Deoghar news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 07:52 IST