‘आप शादी कब करेंगे…?’ राहुल गांधी से बच्चे ने पूछा सवाल, जानें जवाब

हाइलाइट्स

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं.
एक बच्चे ने राहुल से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा.

Rahul Gandhi Viral Video: बिहार के किशनगंज में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा हुई. इस दौरान एक ऐसी घटना घटी जो अब वायरल हो रहा है. इस यात्रा के दौरान एक छह साल के बच्चे ने राहुल गांधी से पूछा कि आप शादी कब करेंगे? इसका मजेदार जवाब राहुल गांधी ने दिया. जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

हालांकि इस लड़के का सवाल सुनकर राहुल गांधी थोड़ा हैरान हो गए. राहुल गांधी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है. अर्श नाम के छह साल के लड़के ने राहुल गांधी को लेकर एक ब्लॉग बनाया है. साथ ही उन्होंने अपने वीडियो के दौरान राहुल गांधी को भावी प्रधानमंत्री भी बताया है.

पढ़ें- सोशल मीडिया पर शख्स ने लड़की की कर दी तारीफ, लोग बोले- बीवी मार-मार के मोर बना देगी

कब की है घटना
29 जनवरी को जब राहुल गांधी की बस बिहार पहुंची तो अर्श नाम का यह छह साल का लड़का बस के सामने आ गया. राहुल गांधी ने इस लड़के को उठाया. राहुल गांधी ने लड़के के साथ एक ब्लॉग भी बनाया है. उनसे बातचीत भी की. बता दें कि पिछले तीन दिनों से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज के इलाकों से गुजर चुकी है. राहुल गांधी के बिहार आने के बाद उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. राहुल गांधी की फोटो भी वायरल हो रही है. यह यात्रा मणिपुर से शुरू होकर पश्चिम बंगाल होते हुए बिहार पहुंची. इसी बीच राहुल गांधी से एक छह साल के बच्चे ने सवाल पूछा है.

'आप शादी कब करेंगे...?' राहुल गांधी से बच्चे ने पूछा सवाल, जानें क्या था उनका जवाब

राहुल गांधी ने क्या दिया जवाब?
छह साल के बच्चे ने पूछा, शादी कब करोगे? इस पर राहुल गांधी कहते हैं, अब देखेंगे.. फिलहाल मैं काम में लगा हूं. मैं काम के बाद सोचूंगा. साथ ही इन दोनों के बीच की बातचीत भी काफी अच्छी थी. बच्चे ने कहा मैं बहुत दिनों से आपसे मिलना चाहता था. इस लड़के ने राहुल गांधी से कहा कि मैं ब्लॉग बनाता हूं. बच्चे ने राहुल गांधी को भावी प्रधानमंत्री भी बताया है.

Tags: Congress, Congress leader Rahul Gandhi, Rahul gandhi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *