सत्यम कुमार/भागलपुर : ठंड आते ही लोगों को बागवानी का शौक चढ़ने लगता है. लोग तरह तरह के पौधे लगाते हैं. लेकिन सही तरीके से इस मौसम में कौन सा फूल लगाया जाए, लोग यह समझ नहीं पाते हैं. इसको लेकर जब फूलों के जानकार संजीव वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में कई तरह के फूलों से अपने छत व बगिया को सजा सकते हैं.
इस समय में आप गेंदा की बागवानी कर सकते हैं. लेकिन कुछ बातों का ध्यान देना होगा. जैसे गमला का साइज, बीज और खाद का ध्यान रखना होगा. जिसको अपनाकर आप अच्छी बागवानी कर सकते हैं.
8 से अधिक तरह के गेंदा के फूलों से सजाएं बगिया
फूलों के जानकार संजीव वर्मा ने बताया कि गमले में आप कई तरह के फूल को लगा सकते हैं. खास कर गेंदा लोग लगाते हैं. आपको बता दें कि 8 से अधिक तरह के गेंदा के फूलों को लगा सकते हैं. वहीं उन्होंने बताया कि पिटूनिया, दहेलिया, कॉसम्स, जड़बेरा, एस्टर, बिगुनिया, लिली, हाईब्रिड गुलाब समेत कई तरह के पौधे लगा सकते हैं.
इन बातों का रखें ख्याल
उन्होंने बताया कि सबसे खास बात अगर आप गमले में फूल लगा रहे हैं तो छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखें. ये सब फूल सीजन पर खिलने वाले फूल हैं. इन सभी को लगाने के लिए अगर 10 इंच व 12 इंच गमले का प्रयोग करते हैं तो बेहतर रहेगा. इसमें पौधा लगाने के पूर्व अच्छी मिट्टी लें. 50 प्रतिशत मिट्टी व 50 प्रतिशत वर्मी कंपोस्ट मिला कर पौधे को लगाएं. पानी की मात्रा पर ध्यान दें. इन अभी बातों का अगर ध्यान रखते हैं तो आपका पौधा खराब नहीं होगा. ये सभी फूलों के पौधे आपके घरों के खूबसूरती को बढ़ा देती है. छोटे से जगहों पर भी आप इन पौधे को लगा सकते हैं. जिससे घरों की रौनक बढ़ जाती है.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : January 3, 2024, 14:21 IST