सौरभ तिवारी/बिलासपुरः- छत्तीसगढ़ का बिलासपुर शहर खान-पान के लिए काफी फेमस है. छत्तीसगढ़ के किसी भी क्षेत्र में आप चले जाइए, लेकिन खाने के व्यंजनों में जो स्वाद आपको बिलासपुर शहर में मिलता है, उसकी बात ही कुछ और होती है. चाहे चाट, गुपचुप हो या वेज पकवान या फिर चिकन मटन, बिलासपुर में फूड लवर्स के लिए सारी वैरायटी उपलब्ध है. वहीं आज के फूड स्टोरी में हम आपको एक ऐसे ही डेस्टिनेशन के बारे में बताने वाले हैं, जहां का नॉनवेज खाकर आप दीवाने हो जाएंगे. यहां का वेज जायका भी आपको खासा पसंद आने वाला है. सबसे खास बात ये है कि ये जगह शहर के बीचों बीच है, तो आपको अच्छे स्वादिष्ट खाने के लिए कहीं दूर जाने की भी जरूरत नहीं होगी.
खाने के लिए मिलेगी ये डिश
बिलासपुर में रिवर व्यू रोड के पास फाइन डाइन रेस्टोरेंट स्थित है. यह जगह अब शहरवासियों के स्वाद की भूख मिटा रहा है. फाइन डाइन की खासियत यह है कि यहां आप आएंगे, तो आपको अलग-अलग सीटिंग अरेंजमेंट मिलेगा. यहां पर फैमिली, फ्रेंड्स या ग्रुप के साथ आप आ सकते हैं. इस जगह का इंटीरियर भी आपको खूब पसंद आएगा.फाइन डाइन रेस्टोरेंट में नॉनवेज लवर्स के लिए शानदार चिकन और मटन मिलता है. यहां का आप लाजवाब चिकन बिरयानी, मटन भुना, चिकन हांडी, अंडा करी जरूर ट्राई करें. वहीं वेज लवर्स के लिए भी यहां का पनीर चकोरी सबसे स्पेशल डिश है.
नोट:- छत्तीसगढ़ के इस गांव में बन रहे 10-15 लाख दिए, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में होंगे समर्पित
यह है दाम
मटन भुना हाफः 300 रुपए
चिकन हांडी हाफः 370 रुपए
पनीर चकोरीः 300 रुपए
अंडा करीः 110 रुपए
चिकन बिरयानीः 170 रुपए
.
Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Food, Local18
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 19:26 IST