सौरभ तिवारी/बिलासपुर. फूड लवर्स और स्वाद के शौकीनों के लिए बिलासपुर से अच्छी खबर है. शहर में अब एक ऐसा डेस्टिनेशन है, जहां जाकर आप लाजवाब तंदूरी समोसे का लुत्फ उठा सकते हैं. खास बात ये है कि यहां आपको टेस्टी समोसा तो मिलेगा ही, लेकिन साथ ही साथ इसका दाम भी काफी कम है. यहां आपको सिर्फ 5 रुपए प्रति पीस के हिसाब से समोसा मिल जाएगा.
बिलासपुर के मुंगेली नाका चौक पर एक तंदूरी समोसे का स्टॉल लगता है. जहां पर लक्ष्मी प्रसाद देवांगन समोसे का ठेला लगाते हैं. यह कोई आम समोसा नहीं बल्कि स्वादिष्ट तंदूरी समोसा होता है. यहां आपको सिर्फ 5 रुपए में यह लाजवाब तंदूरी समोसा मिल जाएगा.
लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि यहां लगभग 6-7 महीने से समोसे का ठेला लगा रहे हैं. इनकी दुकान यहां शाम 5:30 बजे सज जाती है और जब तक माल रहता है. तब तक वह यहां समोसे की बिक्री करते हैं. वहीं, अब समय के साथ इनकी दुकान शहरवासियों के बीच प्रसिद्ध होने लगी है. लोग अब यहां शहर के कोने कोने से समोसे का लुत्फ उठाने आते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 15:52 IST