आप किसका नमक खाते हैं? यहां पकड़ी गई फर्जी फैक्ट्री, 5 क्विंटल नमक और पैकिंग मशीन बरामद

नूंह. हरियाणा के नूंह में कंपनी के नकली नमक की फेक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. देश की नामी टाटा कम्पनी की पैकिंग के नाम पर यह नमक बाजार में बेचा जा रहा था. कम्पनी की टीम और पुलिस ने छापामारी कर फर्जी कारखाने पर भंडाफोड़ किया है. छापेमारी के दौरान पांच क्विंटल नमक, एक हजार खाली कम्पनी प्रिंट बोरे, साढ़े आठ हजार खाली पैकेट सहित पैकिंग मशीन, इलेक्ट्रोनिक कांटा, सिलिंग मशीन बरामद की गई है. नूंह पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, नमक कम्पनी की टीम और पुलिस टीम ने शहर के दुकानों का निरीक्षण भी किया था. इस दौरान लगभग आधा दर्जन दुकानों पर नकली नमक मिला. जहां कई दुकानदारों को टीम ने पकड़ा है. सिटी चौकी पुलिस ने कम्पनी के फील्ड ऑफिसर की शिकायत पर मामला दर्ज किया है,नमक कम्पनी की छापेमारी को लेकर शहर के दुकानदारों में भी काफी समय तक हड़कंप मचा रहा. लोगो में भी नमक को लेकर काफी तरह की चर्चाए बनी रहीं.

टाटा नमक कम्पनी के फील्ड ऑफिसर अमित कुमार पुत्र धर्मवीर ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि पुन्हाना शहर में नकली नमक बेचने की काफी समय से शिकायत मिल रहीं थी. कंपनी ने मुझे सर्वे के लिए नियुक्त किया. इस पर  बाजार में सर्वे किया तो काफी मात्रा में कंपनी की मिलती जुलती नाम और पैकिंग करके नकली नमक बेचा जा रहा है.

Fake Salt: आप किसका नमक खाते हैं? यहां पकड़ी गई फर्जी फैक्ट्री, 5 क्विंटल नमक और पैकिंग मशीन बरामद

कौन चला रहा था फैक्ट्री

पुन्हाना में नकली टाटा नमक बनाने वाले कारखाने को प्रेम चंद नामक व्यक्ति चलाता है. जो टाटा नमक की मिलती जुलती थैलियों में पैकिंग कर नमक बाजार में सप्लाई करता है. उसके ठिकाने पर  पुलिस टीम के साथ छापेमारी की.मौके से ढाई सौ किलो पैक नमक तथा ढाई सौ किलो खुला नमक, एक हजार खाली कम्पनी प्रिंट बोरे, साढ़े आठ हजार खाली प्रिंट पैकेट सहित पैकिंग मशीन, इलेक्ट्रोनिक कांटा, सिलिंग मशीन सहित काफी सामान बरामद किया गया.

लोगों की सेहत से खिलवाड़

कंपनी टीम का कहना है कि उनकी कंपनी के नाम से बाजारों में बेचे जा रहे नमक से ना केवल आम लोगो के साथ ठगी की जा रही थी, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ किया जा रहा था. फील्ड ऑफिसर अमित की शिकायत पर स्थानीय सिटी चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Tags: Fake news, Haryana crime news, Nuh News, Ratan tata, Tata

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *