पुलिस ने बताया कि आरोपी पति महीराम नागौर रोड स्थित अपनी पत्नी अनामिका विश्नोई की दुकान पर पहुंचा और उस पर गोली चला दी। उन्होंने बताया, “पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद के कारण दोनों दो साल से अलग रह रहे थे।
जयपुर, राजस्थान के फलोदी जिले में रविवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी पति महीराम नागौर रोड स्थित अपनी पत्नी अनामिका विश्नोई (33) की दुकान पर पहुंचा और उस पर गोली चला दी। उन्होंने बताया, “पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद के कारण दोनों दो साल से अलग रह रहे थे।
रविवार को पति अपनी पत्नी की दुकान पर पहुंचा और आपसी झगडे के बाद उसे गोली मार दी।” उन्होंने बताया कि गोली से घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़