आपको हंसाने…गुदगुदाने झारखंड आ रहे देश के फेमस हास्य कलाकार, ऐसे मिलेगा पास

मो.इकराम/धनबाद. कोयलांचल वासियों को इस बार प्रख्यात कवियत्री अनामिका जैन अंबर और प्रसिद्ध कवि हेमंत पांडे और रोहित शर्मा के साथ होली मिलन समारोह मनाने का अवसर मिलेगा. दरअसल,आगामी 15 मार्च को शाम 6:30 बजे से न्यू टाउन हॉल में तनाव एवं थकान दूर करने के लिए रंगोत्सव 2024 फागुन में हंसी की पिचकारी का आयोजन किया जा रहा है. हिंदी साहित्य विकास परिषद ट्रस्ट इस कार्यक्रम का आयोजक है. ट्रस्ट के सचिव राकेश शर्मा ने मीडिया को इस संबंध में जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि साहित्य परिषद इस बार होली हंसी की पिचकारी के साथ खेलने जा रहा है. कार्यक्रम में प्रख्यात कवियत्री अनामिका जैन अंबर, जो की मेरठ की रहने वाली है. वह धनबाद आ रही हैं. साथ ही देश के दो नामचीन हास्य कवि गण शामिल होंगे. इनमें कानपुर के हेमंत पांडे एवं मुंबई के हास्य सम्राट रोहित शर्मा अपनी हास्य कविताओं से सबको अपनी हंसी की पिचकारी में से हंसाएंगे.

पास से मिलेगी एंट्री
वहीं ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय आनंद ने लोकल 18 को बताया कि कार्यक्रम में पास के माध्यम से एंट्री मिलेगी. साहित्य परिषद के सभी सदस्यों के लिए निशुल्क प्रवेश पास के द्वारा प्रवेश रखा गया है एवं अन्य व्यक्ति ट्रस्ट को ₹1000 की सहयोग राशि देकर पास ले सकते हैं. पास धनबाद शहर के मधुलिका स्विट्स के किसी भी आउटलेट से प्राप्त कर कार्यक्रम का आनंद ले सकते हैं. इस रंगारंग उत्सव में हिस्सा लेने के लिया दिए गए नबर 9608385966 पर भी संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्रम में करीब 1000 लोगों के शामिल होने का अनुमान है.

Tags: Dhanbad news, Holi, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *