पटना. बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने सदन में विश्वासमत हासिल कर लिया है. सरकार के पक्ष में जहां 129 तो वहीं विपक्ष में एक भी वोट नहीं मिला. इससे पहले विश्वासमत पर चर्चा के दौरान नीतीश कुमार पुराने रंग में दिखे. नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव से लेकर लालू प्रसाद तक को निशाने पर लिया साथ ही महागठबंधन से अलग होने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि 2005 से काम करने का मौका मिला तब से 18वां साल है. बीच में 9 महीने अलग हुए. लालू-राबड़ी ने 15 साल काम किया तब क्या होता था. नीतीश कुमार ने कहा कि जब हमलोगों को मौका मिला तो काम किया. राजद कहता है कि मेरे साथ मुस्लिम है तो हिन्दू-मुस्लिम का झगड़ा क्यों होता था उनके राज में.
सीएम ने कहा कि हमने मुसलमानों के लिए काम किया. हमने समाज के हर वर्ग का उत्थान किया. अपने संबोधन के दौरान राजद विधायकों के हंगामे पर नीतीश ने कहा कि आपको हो क्या गया है, आपलोग सुनना नहीं चाहते हैं. हमने इनको दो बार मौका दिया. क्या-क्या करना है ये बताया. तेजस्वी को जब 2015 में हम आये तो सात निश्चय लाये. सात निश्चय मेरा लाया हुआ है. सात निश्चय 2 का काम भी मैंने किया लेकिन क्रेडिट ये ले रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि शिक्षा मंत्री पहले मेरा था लेकिन राजद आये तो ले लिए फिर गड़बड़ी हुई. ये लोग साथ थे तो हमलोग सबको साथ लिए. टिकटों के बंटवारे का भी नीतीश कुमार ने जिक्र किया साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार पर भी निशाना साधा और कांग्रेस को कम मंत्री पद मिलने की वजह बताई.
नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे पता चला कि कांग्रेस भी इधर उधर कर रही है. तेजस्वी यादव की ओर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि इनके पापा (लालू प्रसाद) भी उनके साथ थे. उनको मुझसे कष्ट था. हम अब यहां सब दिन के लिए आ गए हैं. चिंता न करें. हम किसी का नुकसान नहीं करेंगें सबके लिए काम करेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि पहले तो मुझे लेफ्ट के लोग भी साथ देते थे. हमें बीच में तकलीफ हुआ कि जिनको मैंने इज्जत दिया है वो लोग कमा रहे हैं.
नीतीश कुमार ने बीजेपी का जिक्र करते हुए कहा कि पहले ऐसा नहीं होता था. राजद को चेतावनी देते हुए नीतीश ने कहा कि आपकी पार्टी ठीक नहीं कर रही है. आपको जब समस्या हो तो मिलिएगा जरूर हम आपका ख्याल रखेंगे.. नीतीश कुमार ने कहा कि हम तीन लोग हैं अब हम साथ ही रहेंगे. नीतीश कुमार ने सदन में कहा कि हम सभी को साथ लाये. कांग्रेस को कम मंत्री पद मिला. हम बोलते थे राजद से पूछ लीजिए. हम सबको एकजुट कर रहे थे लेकिन कांग्रेस को तकलीफ थी. इनके पिता लालू प्रसाद भी कांग्रेस के साथ थे, हमने छोड़ दिया. अब हम यहीं रहेंगे, कहीं नहीं जायेंगे
नीतीश कुमार ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हम इनको इज्जत दिए और हमें पता चला ये लोग कमा रहे हैं. बीजेपी ने ऐसा कभी नहीं किया. ये विधायकों को एक साथ रखे. सबको कितना लाख रुपया दे रहे थे, हम सबकी जांच कराएंगे. नीतीश कुमार ने कांग्रेस विधायकों को सलाह देते हुए कहा कि आपको कोई दिक्क़त हो तो हमारे पास आइयेगा.
.
Tags: Bihar News, Bihar politics, Nitish kumar
FIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 16:07 IST