आपकी यह राशि है तो 2024 में शुरू हो रही है साढ़े साती, अभी से जानकर कर लीजिए उपाय

आपकी यह राशि है तो 2024 में शुरू हो रही है साढ़े साती, अभी से जानकर कर लीजिए उपाय

Shani Grah Parivartan 2024: इन राशियों को बरतनी होगी सावधानी

खास बातें

  • साल 2024 की शुरुआत कुछ राशियों के लिए परेशानी का समय.
  • शनि देव वक्री मुद्रा में करेंगे गोचर.
  • इन राशियों पर होगा साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रकोप.

अंकित श्वेताभ: हर थोड़े-थोड़े समय पर शनि देव के चाल में परिवर्तन होता है. इससे सभी राशियों (Zodiac Signs) पर नाकारात्मक या सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. उनके गोचर से साढ़ेसाती (Sadhesati) और ढैय्या चरण शुरू हो जाता है. इससे धन और सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है. साल 2024 की शुरुआत कुछ राशि वालों के लिए अच्छी होगी तो कुछ को थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत हैं. क्योंकि जनवरी 2024 मे शनि देव वक्री (Shani Dev Vakri) होने जा रहे हैं. आइए जानते हैं ये वक्री किन राशियों के लिए अशुभ हो सकता है.

Surya Grahan 2024: अप्रैल के महीने में लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानिए तिथि और खासियत

ढैय्या चरण में रहेंगी ये राशियां

यह भी पढ़ें

वैदिक ज्योतिष की मानें तो शनि देव 2024 की शुरुआत में वक्री अवस्था में गोचर करेंगे. वर्तमान में शनि देव कुंभ राशि (Aquarius Sign) में गोचर कर रहे हैं जिसकी वजह से कर्क (Cancer Sign) और वृच्श्र्कि राशि वालों पर ढैय्या चरण का प्रकोप चल रहा है. इन दो राशि वालों को 2024 की शुरूआत में सर्तक रहने की जरूरत है क्योंकि उस वक्त शनि वक्री अवस्था में गोचर करेंगे. अपने सेहत को लेकर खास सावधानी बरतने की जरूरत है. अपनी किस्मत से ज्यादा अपने कर्म पर भरोसा करें. माता के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें. 

Latest and Breaking News on NDTV

इन राशियों पर रहेगा साढ़ेसाती का प्रकोप

शनि देव के कुंभ राशि में गोचर करने से कुछ राशियों पर साढ़ेसाती का प्रकोप शुरू हो जाता है. 

  • इस बार मीन राशि (Pisces Sign) वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत हैं. 2024 की शुरूआत में इनपर साढ़ेसाती का प्रकोप शुरू हो जाएगा. इस समय आपको अपनी सेहत को लेकर खास ध्यान देने की जरूरत हैं. काम और कारोबार में अधिक सफलता और उन्नति की अपेक्षा ना करें. अपने हाथ को जितना हो सकें टाइट रखें क्योंकि इस समय आप फिजूल खर्च कर सकते हैं. किसी भी तरह के नए काम को शुरू ना करें.

  • कुंभ और मकर राशि (Capricorn Sign) वालों पर भी शनि देव के वक्री का असर होगा. भौतिक उन्नति के आसार हैं. लेकिन अपनी सेहत को लेकर सावधान रहें. मानसिक अशांति का भी आपको सामना करना पड़ सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *