भरत तिवारी/जबलपुर: राहु-केतु का नाम आते ही, लोग डर जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र में भी राहु को पापी या क्रूर ग्रह कहा गया है. कहते हैं राहु कई बार शनि से ज्यादा खतरनाक होता है. लेकिन, आज हम आपको राहु के बारे में कुछ अलग बताने जा रहे हैं. दरअसल, राहु लोगों को मालामाल भी बना देता है. अगर कुंडली में राहु उच्च का हो तो अपनी महादशा में रातों रात जातक की किस्मत पलट सकता है.
ज्योतिषाचार्य अर्थ मिश्रा के मुताबिक, अगर आपकी कुंडली में राहु किसी ग्रह के साथ युति में है तो इसका प्रभाव नकारात्मक पड़ सकता है. यदि राहु की युति किसी क्रूर ग्रह जैसे शनि या मंगल के साथ हो गई तब तो कठिनाइयां और बढ़ जाती हैं. लेकिन अगर कुंडली में राहु उच्च का है और किसी स्थान विशेष पर अकेला बैठा हुआ है तो यही राहु आपकी किस्मत खोल देगा. यह ग्रह आपके लिए धन प्रदायक साबित होगा.
अफसर या राजनेता बनते हैं ऐसे लोग
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, अगर आपकी कुंडली में राहु अच्छा है तो आपको कभी भी किसी से मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप अपना घर अकेले चलाने में सक्षम होंगे. राहु एक ऐसा ग्रह है, जो अगर आपकी कुंडली में श्रेष्ठ है तो आपको राजनीति में बहुत आगे ले जा सकता है. इसके अलावा आपकी कुंडली में जिस राशि में राहु बैठा है, उस राशि का स्वामी जो होगा उसके हिसाब से राहु आपको आगे बढ़ाएगा. राहु दैत्यों का सेनापति माना जाता है, इसलिए लोगों को कंट्रोल करना जैसे राजनीति, आईएएस, आईपीएस आदि पदों की ओर ले जाता है.
दांपत्य जीवन में भी राहु की बड़ी भूमिका
दांपत्य जीवन के स्थान पर जिस किसी भी जातक की कुंडली में राहु उच्च का है, उसके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर हो सकते हैं. लेकिन, जीवनसाथी का साथ वह कभी नहीं छोड़ेगा. उसके लिए उसके जीवन में पहली प्राथमिकता उसका जीवन साथी ही होगा. वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंधों दोनों में ही राहु अगर आपकी कुंडली में अकेला और अच्छे स्थान पर बैठा हुआ है तो अपने जीवनसाथी का साथ आप कभी नहीं छोड़ेंगे.
.
Tags: Astrology, Jabalpur news, Life18, Local18
FIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 17:11 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.