आपका भी अभिनंदन है! नीतीश कुमार के ‘खास’ अंदाज पर बिहार में मच गया बवाल, प्रोटोकॉल का उठा सवाल

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब शेयर किया जा रहा है. इसमें सीएम नीतीश गुरुवार (21 दिसंबर) को पटना के वेटनरी ग्राउंड में एक सरकारी कार्यक्रम में पहुंचे थे. कार्यक्रम में महिला संचालिका मंच से अभिवादन संबोधन कर रही थी. इसी दौरान नीतीश कुमार जैसे ही मंच पर पहुंचे तो रुककर महिला से कहने लगे आपका भी अभिनंदन है. इस दौरान उन्होंने महिला को स्पर्श भी किया था. हालांकि, महिला ने तब हंसते हुए कहा थैंक यू सर… थैंक यू सो मच. लेकिन, सीएम नीतीश कुमार के इस अंदाज पर अब सियासत गर्म हो गई है.

महिला मंच संचालिका की अभिनंदन वाली बात पर सीएम नीतीश कुमार के व्यवहार वाली घटना का जिक्र करते हुए लोक जन शक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने कहा है कि मुख्यमंत्री का एक प्रोटोकॉल होता है. इस घटना को हमलोग सामान्य नहीं मान सकते हैं. यही कारण है कि विपक्ष के घटक दल के नेता इनको गंभीरता से नहीं लेते हैं. मुख्यमंत्री के सुझावों को बिहार की जनता ने रिजेक्ट कर दिया तो ऐसे में विपक्ष के नेता स्वीकार नहीं करेंगे.

बता दें कि नीतीश कुमार गुरुवार को पटना में होने वाले तीन दिवसीय बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो-2023 के उद्घाटन समारोह में गए थे. मुख्यमंत्री ने डेयरी प्रोजेक्ट से बने काउंटर का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री समेत सभी लोग मंच पर जाने लगे. मंच पर महिला एंकर कार्यक्रम का संचालन कर रही थीं. नीतीश कुमार को मंच पर आते देख महिला ने उनका नाम लेते हुए संबोधित किया जिसके बाद नीतीश ने भी उक्त महिला को स्पर्श करते हुए कह दिया कि आपका भी अभिनंदन है. इसी पर चिराग पासवान प्रतिक्रिया दे रहे थे.

पटना में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने महिला एंकर को स्पर्श किया.

चिराग पासवान ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के लालू से बात होने के दावे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज करते हुए कहा कि इस तरीके का दावा राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के द्वारा हमेशा से किया जाता है. गठबंधन में विरोधाभास दिखाई देता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी भी सार्वजनिक मंच से 15 साल पहले बिहार की याद दिलाते हैं, तो वह कटाक्ष किस पर करते हैं. वह लालू और रावड़ी जी के शासन काल की याद दिलाते हैं. राजद के नेता भी दावा करते हैं कि जब तक तेजस्वी जी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे तब तक बिहार का सुधार नहीं होगा. कहीं न कहीं वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हैं.

इंडिया गठबंधन की होने वाली बैठक को लेकर चिराग ने कहा कि इस गठबंधन में वैचारिक मतभेद है और यह गठबंधन भी टूट जाएगा. बैठक में जातीय जनगणना की मुद्दे को रखे जाने और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को आगे किए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी पर चिराग ने कहा कि बिहार एक ऐसा प्रदेश है जिसने देश को प्रथम राष्ट्रपति देने का काम किया. आजादी के बाद अभी तक बड़े-बड़े फैसलों और सरकार के चयन में बिहार के नेताओं कि अहम भूमिका रही है. लेकिन,आज मुझे अफसोस है कि बिहार के नेताओं को इतनी अहमियत नहीं दी जा रही है.

चिराग पासवान ने कहा कि बिहार का नेतृत्व कितने कमजोर व्यक्ति कर रहे हैं और इनकी बातों को नहीं सुना जा रहा है. इस बात को स्वीकार करना होगा कि विपक्षी एकता की मुहिम उन्होंने ने ही शुरू की, विपक्षी दल के नेता एक साथ हैं और मुख्यमंत्री की बातों को नहीं सुना जा रहा है. उनके सामने दूसरे नेता का नाम सामने आता है और दो-दो बैठकों से मुख्यमंत्री नाराज होते दिखे हैं.

Tags: Bihar News, Chirag Paswan, CM Nitish Kumar, Controversy

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *