आधे घंटे की बारिश से सोहना पानी-पानी, सड़कों पर भारी जलभराव

संजय राघव/सोहना: दुनिया भर में साइबर सिटी के नाम से मशहूर गुरुग्राम में अब कुछ देर बारिश के बाद जलभराव की समस्या जैसे आम बात हो गई है. इस समस्या से सोहना कस्बा भी नहीं बच सका है. जहां मात्र आधे घंटे की बारिश में सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गईं. बरसाती पानी दुकानों में घुस गया, जिसके चलते दुकानदारों का लाखों का नुकसान होने की संभावना है.

शनिवार को सोहना कस्बे में मात्र आधे घंटे ही बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल-खोल दी है. हालांकि, परिषद पानी निकासी पर करोड़ों रुपये की राशि खर्च कर चुकी है, लेकिन आज तक निकासी का स्थाई समाधान नहीं हो सका है. बारिश से सभी मार्गों पर पानी एकत्रित हो गया है. वाहन चालकों और राहगीरों को निकलने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

नहीं हो सका समाधान
कस्बे में बस स्टैंड मार्ग, फोहारा चौक, अस्पताल मार्ग, पुरानी सब्जी मंडी एरिया में बरसाती पानी एकत्रित हो गया है, जिससे इन स्थानों पर जाम की स्थिति भी पैदा हो गई . बरसात होने से पुरानी सब्जी मंडी में दुकानदारी कर रहे दुकानदारों का लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. तेज बारिश का पानी दुकानों के अंदर घुस गया था. वहीं, दुकानदारों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है, जिसका परिषद ने आज तक समाधान नहीं किया है. जबकि, दुकानदार कई बार गुहार भी लगा चुके हैं. इसके अलावा बरसात से वार्ड-15 के एक मकान का छज्जा भी गिरने की खबर है.

Tags: Gurugram news, Haryana weather, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *