नई दिल्ली. आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के तीन अधिकारियों की हत्या कर सनसनी फैला दी है. यह घटना पाकिस्तान की सुरक्षा और खुफिया एजेंसी के लिए एक बड़ा झटका है. इस बाबत इस आतंकवादी संगठन ने बाकायदा एक बयान और फोटो भी जारी किया है. आतंकवादी संगठन के दावे के मुताबिक उसकी खुफिया शाखा तालिबान इंटेलिजेंस एजेंसी ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारियों के खिलाफ अभियान चलाया था. यह अभियान इसलिए चलाया गया था क्योंकि इसके अधिकारी आतंकवादी संगठन को लगातार नुकसान पहुंचा रहे थे.
मेजर इमाम अली को लिया हिरासत में
आतंकवादी संगठन की इटेंलिजेंस एजेंसी ने पंजाब के रहने वाले और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई में तैनात मेजर इमाम अली को पेशावर के शेर किला इलाके से अपनी हिरासत में लिया. मेजर इमाम अली से व्यापक पूछताछ की गई. इस पूछताछ के आधार पर क्वेटा में रहने वाले आईएसआई के एक दूसरे एजेंट शाहीन को टीटीपी लोगों ने अपने कब्जे में लेने की कोशिश की. इस दौरान शाहीन मारा गया.
एक आईएसआई अधिकारी ने की खुदकुशी
आतंकवादी संगठन का दावा है कि उसने पंजाब में रहने वाले एक आईएसआई अधिकारी को भी गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की. उस अधिकारी ने आतंकवादी संगठन द्वारा की जा रही पूछताछ से परेशान होकर अपने पास मौजूद जहर खाकर आत्महत्या कर ली. आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता मोहम्मद खुर्सानी के मुताबिक आईएसआई के इन अधिकारियों को किस तारीख को पकड़ा गया सुरक्षा कारणों से यह जानकारी नहीं दी जा रही है. प्रवक्ता की तरफ से बयान में स्पष्ट तौर पर इसीलिए कहा गया है कि हम हर समय आप पर कड़ी निगाह रख रहे हैं.
यह पहली बार हुआ है जब आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के तीन अधिकारियों को एक साथ मारने का दावा किया है. फिलहाल इन तीन हत्याओं से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी में हड़कंप मचा हुआ है.
.
Tags: Isi, Pakistan news, Pakistan Terrorist, Terrorist
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 16:59 IST