आतंकियों से मुठभेड़ की वो रात
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Captain Shubham Gupta: दुर्गम इलाका, घना जंगल। आसमान में छाई धुंध और पहाड़ों पर घात लगाए आतंकी। मुखबिर की सूचना पर सैन्य टुकड़ी ने जैसे ही आतंकियों से लड़ने के लिए मोर्चा संभाला, आतंकियों ने फायर करने शुरू कर दिए। पहले कैप्टन प्रांजल को गाली लगी। फिर मेजर घायल हुए। जिसके बाद कैप्टन शुभम गुप्ता ने मोर्चा संभाला। वहां फंसे बच्चों व महिलाओं को बचाने में शुभम ने वीरगति पाई।