विकाश पाण्डेय/सतना: आज अयोध्या में होने वाली भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य अयोजन कि झांकियां हर कोई देख रहा है. समारोह में शामिल होने देश भर से राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. हर कोइ इस ख़ास मैके का गवाह बनना चाहता हैं. रामनाम संकीर्तन में देश डूबा हुआ है, शहर में भी अखिल आर्यावर्त मंडल के द्वारा व्यंकटेश मंदिर (व्यंकटेश लोक) भव्य दीपोत्सव मानने की तैयारियां जोरों पर हैं.
अखिल आर्यावर्त मंडल द्वारा व्यंकटेश मंदिर में भव्य दीपोत्सव के अयोजन को लेकर तैयारियां तेज हैं. इसमें सुंदरकांड का पाठ किया जायेगा और 21 हजार दीप मालाओं से मंदिर परिसर को अयोध्यामय किया जायेगा.आज दोपहर ढाई बजे से सामूहिक सुंदरकांड के पाठ का आयोजन होगा. शाम 7 बजे हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. तत्पश्चात भगवान श्रीराम और रामचरित मानस की आरती होगी.
दीपदान और उत्सव मनाने किया गया आग्रह
भव्य दीपोत्सव को लेकर श्री राम दरबार अखिल आर्यावर्त मंडल के अध्यक्ष पं. विनोद मिश्रा ने सभी शहरवासियों से कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की है इस ख़ास दीपोत्सव में 21 हजार दीप प्रज्वलित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसलिए समिती द्वारा 5 दीपाक लाने और संभव हो सके तो सनातनी वेषभूषा पहन कर आने का आग्रह किया है, हलाकि सनातनी वेशभूषा पहनना अनिवार्य नहीं किया गया आप सामान्य कपड़ों में भी आ सकतें है.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Religion 18, Satna news
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 16:44 IST