आज ही जुड़ जाएं इस संगठन से… हर महीने तगड़ी कमाई की मिलेगी गारंटी…

PACS News : मोदी सरकार आने वाले दिनों में रोजगार के नए-नए अवसर पैदा करने जा रही है. खासकर, प्राइमरी एग्रीकल्चरल क्रेडिट सोसायटी (PACS) को और मजबूत किया जा रहा है, जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा. मोदी सरकार ने पहले पैक्स के जरिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) की सुविधाएं आम लोगों के लिए शुरू की, जिसमें ग्रामीण लोगों को बैंकिंग, आधार और बीमा के साथ-साथ कई और सेवाएं मिल रही थीं. अब मोदी सरकार रोजगार के और नए अवसर पैदा करने के लिए 20 प्रकार के और नए-नए काम पैक्स से जोड़ दिया है.

आने वाले दिनों में प्राथमिक कृषि ऋण समितियां 20 प्रकार के और नए-नए काम करने जा रही है. पैक्स अब डेयरी, नीली क्रांति यानी मछली पालन, जल प्रबंधन, अनाज भंडारण, कॉमन सर्विस सेंटर, सस्ती दवाइयों और अनाज की दुकानों को और बढ़ाने जा रही है. इसके साथ-साथ सहकारी समितियां पैक्स सदस्यों को पेट्रोल पंप और गैस एजेंसियां भी देने जा रही है.

modi government new schemes , cooperative societies new schemes  , new scheme in PACS ,  Online Registration  , know process for PACS Online application  , AMIT SHAH  , MODI GOVERNMENT  , PM MODI  , new employment opportunities  , Primary Agricultural Credit Society  , PACS NEWS , Common Service Center  , CSC , common people NEWS  , rural people ,  banking  , Aadhaar  , insurance , LPG AGENCY , PETROL PUMP  , Primary Agricultural Credit Societies  , 20 more types of new works ,  dairy , blue revolution  , fish farming , water management , grain storage , cheap medicines  ,  grain shops , cooperative societies  , PRADHANMANTRI JAN AUSDHI KENDRA

पीएम मोदी ने देश के 11 राज्यों की 11 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों में किया जा रहा है.

पैक्स से जुड़िए और इन योजनाओं का लाभ लीजिए
शनिवार को ही पीए मोदी ने सहकारी क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना की शुरुआत की है. पीएम मोदी ने देश के 11 राज्यों की 11 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों में किया जा रहा है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने 500 पैक्स की आधारशिला भी रखी. मोदी ने शनिवार को देशभर की 18,000 पैक्स में कम्प्यूटरीकरण की परियोजना का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर देश के गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा, मुझे खुशी है कि 65,000 पैक्स में से 18,000 पैक्स का कम्प्यूटरीकरण पूरा हो चुका है. चुनाव से पहले 30,000 पैक्स का कम्प्यूटरीकरण हो जाएगा.

पीएम मोदी ने पैक्स को लेकर किया यह बड़ा ऐलान
शनिवार को प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत मंडपम ‘सहकार से समृद्धि’ की दिशा में एक और कदम का गवाह बन रहा है. कृषि क्षेत्र के आधारऔर खेती को मजबूत करने में सहयोग की शक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है, इसी वजह से सहकारिता के लिए एक अलग मंत्रालय बनाया गया है. उन्होंने कहा कि आज शुरू की गई ‘सहकारी क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना’ के परिणामस्वरूप देश के हर कोने में हजारों भंडार और माल गोदाम होंगे. यह पहल और पैक्स के कंप्यूटरीकरण जैसी अन्य परियोजनाएं कृषि को नए आयाम देंगी और देश में खेती को आधुनिक बनाएंगी.

modi government new schemes , cooperative societies new schemes , new scheme in PACS , Online Registration , know process for PACS Online application , AMIT SHAH , MODI GOVERNMENT , PM MODI , new employment opportunities , Primary Agricultural Credit Society , PACS NEWS , Common Service Center , CSC , common people NEWS , rural people , banking , Aadhaar , insurance , LPG AGENCY , PETROL PUMP , Primary Agricultural Credit Societies , 20 more types of new works , dairy , blue revolution , fish farming , water management , grain storage , cheap medicines , grain shops , cooperative societies , PRADHANMANTRI JAN AUSDHI KENDRA

प्रधानमंत्री ने आने वाले वर्षों में 2,00,000 सहकारी समितियों की स्थापना के सरकार के लक्ष्य पर जोर दिया.

20 प्रकार के काम पैक्स के जरिए आप शुरू कर सकते हैं
प्रधानमंत्री ने आने वाले वर्षों में 2,00,000 सहकारी समितियों की स्थापना के सरकार के लक्ष्य पर जोर दिया. देश में इस समय सभी पैक्स का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है. इसके बाद सहकारी क्षेत्र में एफपीओ का गठन शुरू हो जाएगा. पैक्स के जरिए आप जन औषधि केंद्र खोल सकते हैं. कॉमन सर्विस सेंटर, एलपीजी गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, अनाज भंडारण के गोदाम, 2 लाख नई बहुउद्देशीय पैक्स जिसमें डेयरी, मत्स्य सहकारी समितियों की स्थापना की शुरुआत हो गई है.

ये भी पढ़ें: आम्रपाली होम बायर्स ध्यान दें… अब फ्लैट के लिए ऐसे मिलेगी NOC, कोर्ट रिसीवर और NBCC ने लिया यह बड़ा फैसला

ऐसे में गांव-देहात के लोग ‘कटोरा’ लेकर भीख मांगने के बजाए केंद्र सरकार के सरकारी स्कीम का फायदा उठा कर अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं. इसके लिए इन लोगों को PACS का सदस्य बनना जरूरी है. पैक्स का सदस्य बनने के लिए दो पैक्स सदस्यों से अनुमोदन की जरूरत होती है. हर राज्य में पैक्स सदस्य बनने के लिए आवेदन मांगे जाते हैं. एक बार इसका सदस्य बन जाते हैं तो आपको खाद और बीज पर सब्सिडी के साथ-साथ कई तरह के और भी फायदे मिलने लगेंगे. पेट्रोल पंप, रासन का दुकान, कॉमन सर्विस सेंटर, एलपीजी और प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोल सकते हैं.

Tags: Common Service Centre, Cooperative Policy, Modi government, Ration card, Scheme

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *