आज ही खरीद लें शराब…वरना दोस्तों संग वर्ल्ड कप का मजा होगा खराब, जानें क्यों

ICC Cricket World Cup 2023: कल यानी 19 नवंबर क्रिकेट जगत के लिए बेहद अहम दिन है. इस दिन ICC वर्ल्ड कप फाइनल मैच का मुकाबला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहा है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में काफी जोश है. वहीं इस मौके पर जश्न मनाने के लिए अगर आपने अभी तक शराब की बोतलें नहीं खरीदी हैं तो जल्द खरीद लीजिए, क्योंकि कल दिल्ली में ड्राई डे घोषित किया जा चुका है.

बता दें कि द‍िल्‍ली सरकार ने 19 नवंबर यानी रव‍िवार को द‍िल्‍ली में ड्राई डे की घोष‍णा की है. इस द‍िन द‍िल्‍ली में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. द‍िल्‍ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने छठ पर्व को लेकर यह बड़ा फैसला ल‍िया है, और इसी दिन ICC वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भी है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका को हराया और भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. विश्व कप 2023 का यह फाइनल मैच दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत खास होने वाला है.

ध्यान रहे कल नहीं मिलेगी...आज ही खरीदकर रख लें शराब...वरना दोस्तों संग वर्ल्ड कप का मजा हो सकता है खराब

फाइनल के दिन क्या है खास
फाइनल मैच के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भी चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हो सकते हैं. इस दौरान सिंगर दुआ लीपा, प्रीतम चक्रवर्ती और आदित्य गढ़वी परफॉर्म करेंगे. भारतीय खिलाड़ियों के फैमिली मेंबर, पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और हार्दिक पंड्या भी अहमदाबाद पहुंच सकते हैं.

वहीं वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमें अब तक वनडे विश्व कप में 13 बार आमने सामने आई है. यहां भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 8 तो वहीं भारत ने अब तक 5 मुकाबले अपने नाम किए हैं. अब फाइनल मुकाबले में कौन सी टीम जीतेगी यह देखना दिलचस्प होगा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉक आउट मुकाबलों में अब तक 4 बार हराया है.

Tags: Icc world cup, India vs Australia, Liquor Ban

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *