मोहित भावसार/शाजापुर: सनातन धर्म में हर एक त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. इसी तरह होली की भी धूम मचती है, लेकिन इस धूम से पहले होलाष्टक आता है. होली से 8 दिन पहले होलाष्टक शुरू हो जाता है, जिसमें शुभ कार्यों की मनाही होती है. होलाष्टक 17 मार्च यानी आज से शुरू हो चुका है.
पंडित शिवनारायण चतुर्वेदी ने Local 18 को बताया कि होलाष्टक के आठ दिनों तक शुभ कार्य न करने की मान्यता है. होलाष्टक अष्टमी से लेकर पूर्णिमा तक रहेगा. इन आठ दिनों में शुभ विवाह, हवन, नए ऑफिस या नई दुकान का शुभारंभ जैसे शुभ कार्य नहीं किए जाएंगे.
भूमि -धातु खरीदना भी वर्जित
पंडित शिवनारायण चतुर्वेदी ने लोकल 18 को बताया कि शुभ कार्यों के साथ-साथ इस दौरान किसी भी प्रकार की धातु जैसे सोना-चांदी, पीतल आदि क्रय नहीं की जाता है. इन दिनों संपत्ति और नया वाहन भी नहीं खरीदना चाहिए. इसके पीछे की मान्यता है कि फाल्गुन शुक्ल पक्ष की अष्टमी से पूर्णिमा तक मंगल के साथ राहु की कुदृष्टि का प्रभाव देखने को मिलता है. इस कारण धार्मिक कार्यों को करना वर्जित बताया गया है. पंडित जी ने बताया कि इन दिनों में आप भगवान का पूजन-कीर्तन कर सकते हैं.
मंत्र-तंत्र साधना के लिए सर्वोत्तम
पंडित शिवनारायण चतुर्वेदी ने लोकल 18 को बताया कि होलाष्टक में शुभ कार्य और संपत्ति खरीदना-विक्रय करना वर्जित है. लेकिन, इन दिनों में आप मंत्र-तंत्र साधना विशेष रूप से कर सकते हैं, जिससे आपको विशेष फायदा भी होता है.
यह करें उपाय, रोगों से मिलेगा छुटकारा
पं. शिवनारायण चतुर्वेदी ने लोकल 18 को बताया कि होलाष्टक के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति रोग से पीड़ित है तो वह गूलर और अरंडी के पेड़ की लकड़ी को मिलाकर भगवान नरसिंह की प्रतिमा बनाए. उस प्रतिमा पर गाय के गोबर और होलिका दहन जहां होता है, उस स्थान की मिट्टी का लेप लगाकर किसी भी रोग नाशक के महामृत्युंजय मंत्र का अनुष्ठान कर सकते हैं. यह अनुष्ठान आठ दिनों तक करना है. निर्मित की गई प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराकर उसका पूजन करने से लाभ होता है.
.
Tags: Dharma Aastha, Holi, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 18:08 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.