आज शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर 65,662 पर खुला, निफ्टी में भी 53 अंक की बढ़त

  • Hindi News
  • Business
  • Today The Stock Market Is Booming ; Sensex Opened 150 Points Higher At 65,662, Nifty Also Gained 53 Points.

मुंबईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शेयर बाजार में आज यानी, मंगलवार (10 अक्टूबर) को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर 65,662 के स्तर पर खुला है। वहीं, निफ्टी में भी 53 अंक की तेजी रही। यह 19,565 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और सिर्फ 2 में गिरावट देखने को मिल रही है।

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे मजबूत होकर 83.23 रुपये पर खुला। आज अडाणी पोर्ट्स के शेयर में 2.50% से ज्यादा की तेजी है। कल इसमें 5% से ज्यादा की गिरावट थी।

अमेरिकी बाजारों में रही तेजी
भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे हैं। अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस 197 अंक चढ़कर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ है, इसमें निचले स्तरों से करीब 350 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। नैस्डेक में 53 अंकों की बढ़त देखने को मिली, S&P500 भी 0.63% की बढ़त के साथ बंद हुआ।

कच्चे तेल की कीमतें बढ़ीं
इजरायल-हमास के बीच जंग की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी है, पिछले सेशन में ये 5% मजबूत हुआ है। सप्लाई की चिंताओं की वजह से बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 88 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार कर रहा है, WTI क्रूड 86.20 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर है।

कल बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले कल यानी सोमवार (9 अक्टूबर) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 483 अंक फिसलकर 65,512 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में 141 अंक की गिरावट रही। यह 19,512 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में गिरावट और सिर्फ 3 में तेजी देखने को मिल रही थी। मेटल, ऑयल मार्केटिंग और बैंक शेयरों में बिकवाली रही। हालांकि फार्मा और IT सेक्टर में तेजी देखने को मिली थी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *