अंकित कुमार सिंह/सीवान. बिहार के सीवान रेलवे जंक्शन से सफर करने वाले यात्रियों को आज फिर परेशानी होने वाली है. वे आज भी अपने गंतव्य पर ससमय नहीं पहुंच सकेंगे. क्योंकि आज एक-दो नहीं, बल्कि तीन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी लेट चल रही है. इस वजह से यात्रियों को स्टेशन पर ढाई से लेकर 5 घंटे तक ट्रेन का इंतजार करना होगा. खासकर वैसे यात्री ज्यादा परेशान होंगे, जिन्हें छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और कटिहार की ओर सफर करना होगा.
ये ट्रेनें चल रही लेट
आज सीवान रेलवे जंक्शन से कई ट्रेनेंअपने निर्धारित समय से लेट चल रही है. इस वजह से यात्रियों की परेशानी बढ़ी हुई है. निर्धारित समय से लेट चल रही ट्रेनों में शहीद एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस और बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है. बताया गया कि बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस 5:30 घंटा, आम्रपाली एक्सप्रेस 2:30 घंटा और शहीद एक्सप्रेस 3 घंटा 36 मिनट की देरी से चल रही है. स्टेशन अधीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर मेंटेनेंस वर्क चल रहा है. इस कारण से कई ट्रेनें लेट चल रही है.
आज इतने बजे सीवान जंक्शन पहुंचेगी ट्रेन
अमृतसर से बनमनखी जंक्शन जाने वाली गाड़ी संख्या-14618 बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस का सीवान जंक्शन पर सुबह 5:35 बजे पहुंचने का समय है. हालांकि, लेट होने की वजह से इस ट्रेन के आज 11 बजे सीवान जंक्शन पहुंचने की संभावना है. इसी तरह अमृतसर से जयनगर जाने वाली गाड़ी संख्या-14673 शहीद एक्सप्रेस का सीवान जंक्शन पर टाइमिंग दोपहर 2:45 बजे का है.
हालांकि, आज इस ट्रेन के शाम 6:30 बजे पहुंचने की संभावना है. जबकि, अमृतसर से ही कटिहार जाने वाली गाड़ी संख्या-15708 आम्रपाली एक्सप्रेस का निर्धारित समय सुबह 10:30 बजे का है. हालांकि, आज इस ट्रेन के दोपहर 1 बजे पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
.
Tags: Bihar News, Local18, Siwan news
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 09:51 IST