रितिका तिवारी/ भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कई दिनों से बिजली मेंटेनेंस का काम चल रहा है, जिसकी वजह से अलग अलग इलाकों की बिजली काटी जा रही है. आज यानी की बुधवार दिनांक 25 अक्टूबर को कई इलाकों में बिजली जाने की संभावना है. इन इलाकों में भारत नगर, श्वेता कॉम्प्लेक्स, गुलमोहर कॉलोनी समेत कई इलाके शामिल हैं. दशहरा के चलते बिजली की कटौती नहीं की गई थी.
आज कटौती 6 घंटों के लिए की जायेंगी. इन इलाकों के लोगों को सूचित किया जाता है कि वो बिजली से जुड़े सभी काम समय से पूरे कर ले. ताकि कटौती के समय उन्हे परेशानी न हो.
इन इलाकों में हो सकती है परेशानी
आज भारत नगर, वसंत कुंज, गुलमोहर कॉलोनी, आकर कॉलोनी, डीके गोल्ड, श्वेता कॉम्प्लेक्स समेत आस पास के कई इलाकों में बिजली जा सकती है. लोगों को पहले ही सूचित किया जा रहा है की वो बिजली से जुड़े अपने सारे महत्वपूर्ण काम पहले ही पूरे कर ले ताकि कटौती के बीच में उन्हे परेशान न होना पड़े. आपको बता दें कि ये कटौती मुख्य रूप से बिजली के मेंटेंस के लिए की जा रही है. बीते कुछ दिनों से ऐसा अलग अलग इलाकों में हो रहा है.
.
Tags: Bhopal news, Electricity, Mp news
FIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 09:32 IST