विनय अग्रिहोत्री/भोपाल. हिंदू वैदिक ज्योतिष पंचांग के अनुसार 22 जनवरी 2024 का दिन बहुत बड़ा दिन है. इस दिन अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी, जो महिलाएं 22 जनवरी को बच्चों को जन्म देंगी उनकी संतान बहुत ही प्रतिभाशाली होगी. वह अपने बच्चों का नामकरण वैदिक पंचांग के अनुसार करना चाहिए.
ज्योतिषाचार्य पंडित सत्यम शास्त्री लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन जो बच्चे जन्म लेंगे उनकी कुंडली गणना यह बताती है कि वो अत्यंत सौभाग्यशाली होंगे और राजा राम की तरह ही प्रतापी व विराट व्यक्तित्व के गुण वाले होंगे. उनका भाग्य साथ देगा और वे महत्वकांक्षी भी होंगे. अपने जीवन में शिखर पर जगह बनाएंगे. श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही यदि वह बच्चे को जन्म देंगी, तो उनके घर में भी ‘राम’ का आगमन होगा और वे माता कौशल्या जैसी भाग्यशाली माता कहलाएंगी. उनके लिए 22 जनवरी का दिन यादगार बन जाएगा.
इन अक्षरों पर रखें बच्चों का नाम
इन बच्चों का नामकरण शास्त्रों के अनुसार ही करें तो बेहतर होगा जिस बच्चे का जन्म 22 जनवरी सुबह 3:51 से 10:05 में होगा, यह मृगशिरा नक्षत्र का प्रथम चरण होगा जो कि उसका नाम का अक्षर ‘वे’ नाम से शुरू होगा. जिस बच्चे का जन्म सुबह 10:05 से लेकर 4:21 के बीच में होगा उसका नाम ‘वो’ अक्षर से नाम शुरू होगा. इसके अलावा उसकी वृषभ राशि होगी. इसके अलावा जिस बच्चे का जन्म 4:21 मिनट से लेकर रात्रि के 11:00 बजे के अंतराल में होगा उस बच्चे का नाम ‘का’ अक्षर से रखा जाएगा. वहीं अगर रात्रि 11:00 के बाद जिस बच्चे का जन्म होगा उसकी राशि मिथुन होगी उसका नाम ‘की’ अक्षर से रखा जाएगा. इस दिन सर्वसिद्धि अमृत योग बन रहा है और इन बच्चों का नाम भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के साथ इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Bhopal news, Dharma Aastha, Latest hindi news, Local18, Mp news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 12:03 IST