आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं: सोने की कीमत एक हफ्ते में ₹1,656 बढ़ी, Q2 में ICICI बैंक का नेट प्रॉफिट ₹10,261 करोड़ रहा

  • Hindi News
  • Business
  • Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, ICICI Bank, Yamaha Tenere 700 Extreme

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर ICICI बैंक से जुड़ी रही। ICICI बैंक ने FY24 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। इस तिमाही में बैंक को ₹10,261 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ। वहीं इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में शानदार तेजी देखने को मिली। सोना ₹1,656 बढ़कर करीब ₹60,700 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी ₹1,419 बढ़कर ₹71,991 प्रति किलो पर पहुंच गई।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर आज रविवार (22 अक्टूबर) को वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित करेगी। इसके अलावा मैक्पावर CNC मशीन के रिजल्ट भी आज जारी किए जाएंगे।
  • शेयर बाजार आज रविवार की छुट्‌टी के कारण बंद रहेगा। शुक्रवार को सेंसेक्स 231 अंक गिरकर 65,397 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 82 अंक की गिरावट रही, यह 19,542 के स्तर पर बंद हुआ था।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. ICICI-कोटक, RBL और यस बैंक के Q2FY24 रिजल्ट: यस बैंक के मुनाफे में सबसे ज्यादा 47.4% की बढ़ोतरी, ICICI का प्रॉफिट ₹10,261 करोड़ रहा

ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, RBL बैंक और यस बैंक ने शनिवार (21 अक्टूबर) को Q2FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। जुलाई-सितंबर तिमाही में ICICI बैंक को सालाना आधार पर 35.8% की बढ़ोतरी के साथ ₹10,261 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ। यह पिछले साल Q2FY23 में ₹7,557.8 करोड़ था।

कोटक महिंद्रा बैंक को ₹3,191 करोड़ का मुनाफा हुआ है। यह पिछले साल की इसी तिमाही से 23.6% ज्यादा है, जो ₹2,580.7 करोड़ था। वहीं, RBL बैंक को इस तिमाही में सालाना आधार पर 46% की ग्रोथ के साथ ₹294.1 करोड़ का मुनाफा हुआ।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

2. इस हफ्ते डेढ हजार से ज्यादा चढ़े सोने के दाम: चांदी भी 72 हजार पर पहुंची, आगे और बढ़ सकते हैं दाम

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में शानदार तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 16 अक्टूबर को सोना 59,037 रुपए पर था, जो अब 21 अक्टूबर को 60,693 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,656 रुपए बढ़ी है।

IBJA की वेबसाइट के अनुसार इस हफ्ते चांदी में हजार रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। इस हफ्ते की शुरुआत में ये 70,572 रुपए पर थी जो अब 71,991 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,419 रुपए बढ़ी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

3. यामाहा की ‘टेनेरे 700 एक्सट्रीम’ ग्लोबल मार्केट में रिवील: ऑफ-रोडर बाइक भारत में अगले साल लॉन्च की जाएगी, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹8-9 लाख

यामाहा ने नई टेनेरे 700 एक्सट्रीम को ग्लोबल मार्केट के लिए अनवील कर दिया है। टेनेरे 700 एक्सट्रीम कंपनी की टेनेरे-700 का ऑफ-रोड-फोकस्ड वर्जन है। टेनेरे 700 एक्सट्रीम को कई मैकेनिकल और कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पेश किया गया है।

यामाहा टेनेरे 700 एक्सट्रीम पहले यूरोपीय बाजारों में अवेलेबल होगी। इसके बाद अगले साल इसे भारतीय बाजार में 8-9 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

4. ब्लू जेट हेल्थकेयर का IPO अगले हफ्ते ओपन होगा: 25 से 27 अक्टूबर तक कर सकेंगे अप्लाय, 25% रिटर्न मिलने की उम्मीद

ब्लू जेट हेल्थकेयर लिमिटेड का IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 25 अक्टूबर को खुलेगा। इस IPO के जरिए कंपनी ₹840.27 करोड़ जुटाना चाहती है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 27 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। 1 नवंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

5. वीवो Y200 5G स्मार्टफोन 23 अक्टूबर को लॉन्च होगा: 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वैरिएंट में आ सकता फोन, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹21,999

टेक कंपनी वीवो 23 अक्टूबर को अपना बजट स्मार्टफोन वीवो Y200 5G लॉन्च करेगी। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वीवो Y200 का टीजर जारी कर इसके लॉन्च डेट की जानकारी दी। कंपनी इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में सिंगल स्टोरेज वैरिएंट 8GB/256GB में लॉन्च कर सकती है, जिसकी एक्सपेक्टेड प्राइस ₹21,999 हो सकती है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कंपनी द्वारा पोस्ट की गई एक वीडियो में यह स्मार्टफोन दो कलर ‘ऑप्शन जंगल ग्रीन और डेजर्ट गोल्ड’ में दिखाई दे रहा है। इसके अलावा इसके बैक पैनल पर कैमरा सेटअप के साथ ‘ऑरा लाइट OIS पोर्ट्रेट’ दिखाई दे रहा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें…

लंबे समय के लोन से महंगी हो जाती है गाड़ी: रीसेलिंग में भी दिक्कत, जानें फेस्टिव सीजन में कार के लिए कैसे करें सही लोन का चुनाव

देश में इस समय फेस्टिव सीजन चल रहा है, जिसमें लोग गोल्ड, प्रॉपर्टी सहित अन्य सामान के साथ गाड़ी खरीदना शुभ मानते हैं। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में कार लेने के बारे में सोच रहे हैं और उसके लिए लोन लेना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कि कार के लिए कैसे सही लोन का चुनाव करें …

जितना हो सके उतनी कम अवधि के लिए लोन लेना चाहिए, लोन को ज्यादा लंबा नहीं खींचना चाहिए। ज्यादा लंबी अवधि के लिए लोन लेने पर आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ता है। हम आपको आज लंबी अवधि के लोन लेने के नुकसान बता रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

अब पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत भी जान लीजिए…

कल शनिवार को बाजार बंद रह था, इससे पहले शुक्रवार (20 अक्टूबर) के मार्केट का हाल जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *