ऋतु राज/मुजफ्फरपुर. अगर आप आज मुजफ्फरपुर या उत्तर बिहार में कहीं से बस में सफर करने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, 13 मार्च रात 12 बजे के बाद से 24 घंटे के लिए पूरे उत्तर बिहार में बसों का परिचालन नहीं होगा. क्योंकि तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर के कार्यकलाप से ट्रांसपोर्टर नाराज हैं. यही कारण है कि बिहर ट्रांसपोर्टर फेडरेशन की ओर से 24 घंटे के लिए हड़ताल का निर्णय लिया गया है. अगर ट्रांसपोर्टरों की मांग पूरी नहीं होती है, तो आगे अनिश्चितकाल के लिए भी हड़ताल किया जाएगा. ट्रांसपोर्टरों ने 24 घंटे चक्का जाम का ऐलान किया है.
मांग पूरी नहीं होने पर होगा बड़ा आंदोलन
बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि प्रशासनिक ज्यादती के खिलाफ बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने मोर्चा खोल दिया है. तिरहुत प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यकलाप से नाराज ट्रांसपोर्टरों ने आज 12 बजे रात से गुरुवार की रात 12 बजे तक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही अगर इनकी मांग पूरी नहीं होती है, तो उत्तर बिहार के सभी ट्रांसपोर्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
कमिश्नर के आदेश के खिलाफ किया आंदोलन
आपको बताते चलें कि उत्तर बिहार में मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, मोतिहारी, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली इन सभी जगहों पर बस का परिचालन नहीं होगा. इस कारण यात्रियों को ट्रेन से सफर करना होगा. मालूम हो कि मुजफ्फरपुर में दो बड़े बस स्टैंड हैं.
बिहार में तेज धूप से हाल बेहाल, तापमान पहुंचा 35 डिग्री पार, जानें मौसम का हाल
एक इमलीचट्टी और एक बैरिया बस स्टैंड. जहां बस से सफर करने वाले यात्रियों की काफी भीड़ होती है. लेकिन हड़ताल के कारण 24 घंटे तक वह बस से सफर नहीं कर पाएंगे.बता दें कि तिरहुत कमिश्नर गोपाल मीणा के काउंटर सिग्नेचर अनिवार्य कर दिया है. इसी आदेश के विरोध में ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर जा रहे हैं.
.
Tags: Bihar News, Local18, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 07:25 IST