Noida Delhi Traffic Diversion: अगर आप दिल्ली और नोएडा के बीच यात्रा करते हैं तो आपको आज जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा होते हुए सैकड़ों गांव के किसान आज अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जाने वाले हैं. जिसके चलते नोएडा में धारा 144 लगा दी गई है. इसके साथ ही कई रूट आज डायवर्ट भी किए गए हैं. दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा ने आज दिल्ली कूच का ऐलान किया है. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस अलर्ट हो गई है. किसानों के आह्वान के बाद पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन कर दिया है. ऐसे में अगर आप नोएडा या ग्रेटर नोएडा होते हुए कहीं जाने वाले हैं तो पुलिस की एडवाइजरी को ध्यान से जरूर देख लें.