आजाद ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार देशों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया

जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कहा कि समय की जरूरत है कि आपस में हिसाब-किताब तय करने के बजाय ऐसे हमलों के लिए जिम्मेदार देशों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को पुंछ जिले में सेना के दो वाहनों को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले के बाद क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति के संबंध में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही। हमले में पांच सैनिक शहीद जबकि दो घायल हो गए।

आजाद ने कहा, “हमारे नागरिक मारे जा रहे हैं और सैनिक शहीद हो रहे हैं। ऐसा लगता है कि बाहरी लोग इसके प्रति उदासीन हैं। मेरी सभी से अपील है कि राजनीतिक संबद्धता से ऊपर उठकर एक राष्ट्र के रूप में एकजुट रहें।”
उन्होंने कहा कि मुद्दे का समाधान निकाला जाना चाहिए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “अपना हिसाब चुकता करने के बजाय हमें इन हमलों के लिए जिम्मेदार देशों के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है।”
उन्होंने कहा कि राजनीतिक विवादों के चलते देश की एकता और अखंडता से समझौता नहीं होना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *