आजादी के 76 साल बाद भी एमपी के इस गांव में नहीं पहुंची बिजली, अंधेरे रहने को मजबूर ग्रामीण

मोहन ढाकले/बुरहानपुर :बुरहानपुर जिले के ग्राम बल्डी के ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल पा रही है, जिस कारण वह अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं. इसी के साथ अपने खेतों में भी जनरेटर लगाकर खेती कर रहे हैं. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 10 से अधिक बार ग्रामीणों ने पंचायत में भी शिकायत की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिसको लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर भव्या मित्तल से मुलाकात कर समस्या बताई. कलेक्टर ने समस्या सुनने के बाद निराकरण का आश्वासन दिया.

आजादी के बाद से आज तक नहीं मिली बिजली
गांव के यूनुस पठान ने जानकारी देते हुए कहा कि आजादी के बाद से आज तक हमको बिजली नहीं मिल पाई है, जिस कारण 30 से अधिक परिवार यहां पर अंधेरे में रहते हैं. हम जनरेटर लगाकर खेती कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. हमारे पास किसी प्रकार का रोजगार भी नहीं है हमारे बाप दादा के समय से हम इस तरह से समस्या झेलते आ रहे हैं, लेकिन आज तक भी हमारी कोई समस्या का निराकरण नहीं हुआ है.

पढ़ाई करने में बच्चों को होती है परेशानी
बिजली ही नहीं होने के कारण गांव के क़रीब 10 घरों के 20 से अधिक बच्चों को पढ़ाई करने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिस कारण बच्चे भी नहीं पढ़ पा रहे हैं. पंचायत में शिकायत करने पर निराकरण नहीं हो रहा है.

कलेक्टर ने दिया आश्वासन
जब ग्रामीणों की समस्या को लेकर कलेक्टर भव्या मित्तल से बात की तो उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से यह समस्या मेरे सामने आई है.बिजली की समस्या को लेकर एमसीबी के अफसरों से बातकर निराकरण कराऊंगी.

.

FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 15:52 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *