आजम से मिलकर बेटे अदीब हुए भावुक: अब्बा कुछ समय की परेशानी है.. सब कुछ जल्द ठीक होगा, सजा के बाद भेजे गए जेल

Son Adeeb met Azam: Abba, there is some problem for some time.. everything will be fine soon

कोर्ट में पेश होने आए आजम से मिलने जाते सपा कार्यकर्ता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सीतापुर जेल से रामपुर कोर्ट में लाए गए सपा नेता आजम खां से उनके बड़े बेटे अदीब आजम ने मुलाकात की। इस दौरान वह भावुक हो गए। आजम ने अदीब को सांत्वना भी दी। अदीब बोले, अब्बा कुछ समय की परेशानी है। सब कुछ जल्द ठीक हो जाएगा। दूसरी ओर आजम खां की एक झलक पाने को सपाई बेताब दिखे।

पुलिस की सख्ती के चलते वे उनसे मिल नहीं सके। सपा जिलाध्यक्ष अजय सागर, प्रदेश सचिव अखिलेश कुमार समेत तमाम कार्यकर्ता आजम खां से मिलने पहुंचे थे, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। 

अभियोजन पक्ष ने पेश किए थे 14 गवाह

डूंगरपुर बस्ती के एहतेशाम का आरोप है कि सपा नेता आजम खां के इशारे पर सीओ आले हसन के साथ मिलकर सपाइयों ने एहेतशाम के घर में घुसकर मारपीट और धमकाने की घटना को अंजाम दिया था। हालांकि इन सभी पर डकैती डालने का भी आरोप लगाया था,लेकिन वह साबित नहीं हो पाया।

कोर्ट में जब यह मामला पहुंचा तो अभियोजन पक्ष की ओर से अपना केस साबित करने के लिए एहतेशाम समेत 14 गवाहों को पेश किया गया,जिन्होंने अपने बयान में आरोपों की पुष्टि की,जबकि सपा नेता आजम खां समेत अन्य आरोपियों ने दस्तावेजी साक्ष्य पेश किए।

जिसमें उल्लेख किया कि विवादित भूमि नगर पालिका के रिकार्ड में टंचिंग ग्राउंड के रूप में दर्ज थी और पालिका की एनओसी पर डूडा ने आसरा काॅलोनी का निर्माण कराया था। बचाव पक्ष की ओर से कोई मौखिक साक्ष्य पेश नहीं किया गया था। हालांकि कोर्ट में डकैती का आरोप साबित नहीं हो सका। 

एक मुकदमे में बरी हो चुके हैं आजम 

डूंगरपुर से जुड़े एक मुकदमे में कोर्ट ने 31 जनवरी 2024 को आजम खां सहित अन्य सभी आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *