आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल में शिफ्ट होगा इंटर कॉलेज, योगी सरकार का फैसला

रामपुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल के भवन में राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज चलेगा. इसे लेकर शासन ने आदेश भी जारी कर दिया है. अब माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से इंटर कॉलेज शिफ्ट करने की कवायद भी शुरू कर दी गई है. बता दें कि एक बीजेपी नेता ने जौहर ट्रट को आवंटित की गई जमीन को लेकर शिकायत की थी. जांच में शिकायत सही पाई गई थी. दरअसल ट्रस्ट को जिन शर्तों पर जमीन दी गई थी, उनका पालन नहीं किया जा रहा था.

इसके बाद सरकार ने बिल्डिंग की लीज को निरस्त कर दिया था और खाली करने का आदेश जारी कर दिए थे. माध्यमिक शिक्षा में 2023 में भवन खाली करा लिया था.

आजम खान को एक और झटका

सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल से खाली कराए गए पुराने मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन में राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज शिफ्ट करने के लिए शासन ने आदेश जारी कर दिया. अब जल्द ही रामपुर पब्लिक स्कूल से खाली कराए गए भवन के करीब 46 कमरों में खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज स्थानांतरित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: न घर, न गाड़ी, न कैश, दहेज में बेटी को देते हैं ऐसा गिफ्ट, सुनकर कांप जाएगी रूह, मना किया तो नहीं होती शादी

समाजवादी पार्टी की सरकार में जौहर ट्रस्ट को आवंटित किए गए पुराने मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आजम खान के जौहर ट्रस्ट द्वारा संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल चल रहा था. भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने इसकी शिकायत की. जांच के बाद शिकायत सही पाई गई. जांच में पाया गया कि जिन शर्तों पर यह भवन लीज पर दिया गया था उन शर्तो का उल्लंघन जौहर ट्रस्ट द्वारा किया गया. इसके बाद शासन ने लीज निरस्त करते हुए जौहर ट्रस्ट से जमीन वापस ले ली और आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल को खाली कराया गया. अब इस भवन में राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज शिफ्ट किया जाएगा. जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रभारी इंचार्ज ने बताया कि शासन से आदेश आ गया है. अब जल्द ही इस भवन में राजकीय खुर्शीद इंटर कॉलेज शिफ्ट किया जाएगा.

Tags: Azam Khan, CM Yogi Aditya Nath, Rampur news, Sitapur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *