आजमगढ़8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आजमगढ़ में PET परीक्षा की तैयारियां पूरी, 24288 अभ्यर्थी होंगे शामिल।
आजमगढ़ जिला प्रशासन ने पेट प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कुल चार पालियों (प्रत्येक दिवस दो पाली) में आयोजित होने वाली परीक्षा को निष्पक्ष और सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ पूर्व में तैयारी बैठक आयोजित की जा चुकी है। फस्ट शिफ्ट में सुबह 10 से 12 बजे जबकि सेकेंड शिफ्ट में दो से पांच बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। डीएम ने बताया कि 28 और 29 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा में जिले के 13 परीक्षा केन्द्रों पर दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए 13 परीक्षा केन्द्रों पर प्रति तीन सेन्टर पर चार सेक्टर मजिस्ट्रेट, 13 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाये गये है। इस परीक्षा में 24288 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
बनाया गया कंट्रोल रूम नंबर डीएम विशाल भारद्वाज ने बताया कि