आजमगढ़25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आजमगढ़ में सड़क हादसा दो युवकों की दर्दनाक मौत।
आजमगढ़ जिले में सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह सड़क हादसा देर रात्रि निजामाबाद थाना क्षेत्र के फत्तनपुर तिराहे पर हुआ। देर रात्रि बाइक सवार दो युवकों को विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने रौंद दिया। टैंकर की टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। इसके साथ ही आस-पास के लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया। इस बात की सूचना मिलते ही दोनों मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं हादसे के बाद टैंकर चालकर गाड़ी लेकर फरार हो गया है। वहीं मृतकों के परिजनों ने इस मामले में निजामाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
फरिहां क्रासिंग पर चलाता था फास्ट फूड की दुकान निजामाबाद