आजमगढ़ में संगठित अपराध करने वाला कृपाशंकर गैंग रजिस्टर्ड: अवैध शस्त्रों से दहशत फैलाने का आरोप, पूर्व चेयरमैन हरिशंकर का भाई है आरोपी

आजमगढ़27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य ने संगठित अपराध करने वाला कृपाशंकर गैंग को किया रजिस्टर्ड। - Dainik Bhaskar

आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य ने संगठित अपराध करने वाला कृपाशंकर गैंग को किया रजिस्टर्ड।

आजमगढ़ जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जिले में अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत लगातार जिले में संगठित अपराध करने वाले गिरोहों को रजिस्टर्ड किया जा रहा है। जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले कृपाशंकर यादव के गैंग को भी रजिस्टर्ड किया है। कृपाशंकर यादव जीयनपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन हरिशंकर यादव का भाई है। कृपाशंकर पर आरोप है कि अपने लाभ के लिए गैंग बनाकर डकैती की योजना बनाना, अवैध शस्त्रों के सहारे दहशत फैलाकर अपराध करना प्रमुख है। यह गैंग अब कृपाशंकर यादव गैंग के नाम से जाना जाएगा। इस गैंग का कोड नंबर D-203 होगा। इससे पूर्व संगठित अपराध करने वाले 113 गिरोहों को रजिस्टर्ड किया जा चुका है। इस गिरोह के सदस्यों में संजय यादव, राहुल यादव, अतुल यादव शिवकुमार सिंह, अभिषेक कुमार उर्फ बब्लू, हिमांशू सिंह, मोहम्मद सैफ प्रमुख हैं। इन सभी की निगरानी की जाएगी।

जिले में 114 गैंग हुई रजिस्टर्ड

एसपी अनुराग अनुराग आर्य ने जिले में संगठित अपराध करने वाले 114 गिरोहों को रजिस्टर्ड किया है। उन्होंने बताया, संगठित गैंग बनाकर अपराध करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं। अब तक 1617 अपराधियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

इसके साथ ही 595 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसके साथ ही 221 अपराधियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है। जबकि 783 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 19 अपराधियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *