आजमगढ़44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आजमगढ़ में लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार कराने हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव, श्राद्ध और पिंडदान करते हुए।
आजमगढ़ में विगत 2013 से नदियों में बहकर आने वाली और जिले में मिलने वाली लावारिश लाशों के अंतिम संस्कार का बीड़ा भारत रक्षा दल के हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने उठाया है। इन 10 वर्षों में हरिकेश श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ अब तक 565 लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं। ऐसे में इन लावारिश लाशों के अंतिम संस्कार के बाद मृत पूर्वजों का तर्पण करवाना हिन्दू धर्म की एक बहुत प्राचीन प्रथा है। हिन्दू धर्म में श्राद्ध पक्ष के सोलह दिन निर्धारित किए गए हैं ताकि आप अपने पूर्वजों को याद करें और उनका तर्पण करवा कर उन्हे शांति और तृप्ति प्रदान करें। जिससे आपको उनका आर्शिवाद और सहयोग मिले।
आजमगढ़ में लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार कराने हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ श्राद्ध और पिंडदान करते हुए।
ऐसे में भारत रक्षा दल अंतिम संस्कार के साथ श्राद्धकर्म,