आजमगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रेन के इंजन में फंसकर 7 KM घसीटता गया बुजुर्ग, स्टेशन पर रुकी तो निकाला गया शव

Elderly man died after getting trapped in train engine and dragged seven kilometers in azamgarh

Azamgarh train accident
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली के दीदारगंज रोड अंबारी स्टेशन पर मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ। स्टेशन पर पहुंची एक ट्रेन के इंजन में फंसकर सात किमी से घसीटते हुए आए वृद्ध की मौत हो गई। ट्रेन स्टेशन पर रुकने के बाद काफी मशक्कत से शव को बाहर निकला गया। इसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य को रवाना हुई। मृतक खोरासन रोड स्टेशन क्रासिंग के पास ही इंजन में फंस गया था। 

यह है पूरा मामला

फूलपुर कोतवाली के टेऊंगा गांव निवासी मैनुद्दीन (75) मंगलवार को किसी काम से फूलपुर बाजार आया था। बाजार से वापस लौटने के दौरान वह खोरासन रोड पर बंद क्रासिंग को पार करने लगा। इसी दौरान डायवर्ट हुई गोरखपुर-यशवंतनगर एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। ट्रेन के इंजन में फंसकर मैनुद्दीन सात किमी तक घसीटता गया।

जब दीदारगंज रोड अंबारी स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो मैनुद्दीन का शव इंजन से निकाला गया। अंबारी स्टेशन पर ट्रेन लगभग 42 मिनट तक खड़ी रही। सूचना पर परिजन शव लेकर घर चले गए। मृतक तीन पुत्र व एक पुत्री के पिता थे। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *