आजमगढ़ महोत्सव में रहा फैशन का जलवा: फोटो प्रदर्शनी के साथ मुबाकरपुर की साड़ियां पहनकर जिले की मॉडल ने किया कैटवॉक

आजमगढ़10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ महोत्सव में रहा फैशन का जलवा, रैंप पर जिले के मॉडलों ने किया कैटवॉक। - Dainik Bhaskar

आजमगढ़ महोत्सव में रहा फैशन का जलवा, रैंप पर जिले के मॉडलों ने किया कैटवॉक।

आजमगढ़ जिले में चल रहे महोत्सव के तीसरे दिन फोटो प्रदर्शनी और फैशन शो का आयोजन किया गया। छह दिनों तक चलने वाले महोत्सव के तीसरे दिन आयोजित इस फैशन शो में बड़ी संख्या में जिले की मॉडल ने प्रतिभाग कर रैंप पर कैटवॉक किया। इन मॉडल की अदाओं ने सभी का मन मोह लिया। मुबारकपुर में निर्मित कपड़ों को ही डिजाइनरों के द्वारा इस्तेमाल की शर्त थी। जिसको प्रतिभागी फैशन डिजाइनर के निर्मित वस्त्रों, सिल्क को बखूबी देखा गया। आजमगढ़ जनपद में कला केंद्र के मंच पर आयोजित ये फैशन शो अपने आप में बिलकुल ऐसा था। जैसा की दुनिया के बड़े मंचो पर डिजाइनर मॉडलों को देखा जाता रहा है।

आजमगढ़ महोत्सव में रहा फैशन का जलवा, रैंप पर जिले के मॉडलों ने किया कैटवॉक।

आजमगढ़ महोत्सव में रहा फैशन का जलवा, रैंप पर जिले के मॉडलों ने किया कैटवॉक।

फैशन शो के मंच पर फैशन का जलवा
जिले में आयोजित इस फैशन शो में ए जलवा तथा केसरिया बालम पधारो पर मॉडल की मनमोहक डिजाइनर कपड़ों और अदाओं ने सबका दिल जीत लिया। कैटवाक कर माडलों ने खूब रंग बिखेरे जिसमें परिधानों के विभिन्न थीम पैटर्न देखे गए जिसमें भारतीय परिधान साड़ी इंडो वेस्टर्न राजस्थानी प्रमुख थे। डिजाइनर नाम रंजना सिंह थीम की साड़ी, सानवी मौर्य थीम मुगल, प्रीती प्रजापति रहीं। प्रतिभागी फैशन डिजाइनर के नाम जूरी सदस्य डॉ. गरिमा बिंद का सवाल डिजाइनर से की आप एक डिजाइनर के रूप में खुद को कहां देखती है। इस पर जो जवाब मॉडल ने दिया उसमे सदाबहार अभिनेत्री जैसा स्वरूप पाने की बात कही जो आज के दौर में भी सबके मुकाबले नंबर एक है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *