आजमगढ़ कोर्ट में माफिया मुख्तार अंसारी की पेशी: मजदूर हत्याकांड मामले में चल रही गवाही, 2014 में मजदूर की हत्या का आरोप

आजमगढ़एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ कोर्ट में माफिया मुख्तार अंसारी की पेशी। - Dainik Bhaskar

आजमगढ़ कोर्ट में माफिया मुख्तार अंसारी की पेशी।

आजमगढ़ की MP-MLA कोर्ट में माफिया मुख्तार अंसारी की वर्चुअल पेशी होगी। जिले के तरवां थाना क्षेत्र के एरा कला में सड़क निर्माण के दौरान हुई गोलीबारी में मुख्तार अंसारी सहित 11 आरोपी हैं। इससे पहले बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई थी। इससे पहले की पेशी में एक गवाह अपने बयान से मुकर गया था। हाल ही में माफिया मुख्तार अंसारी पर आजमगढ़ में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मुकदमे में मुख्तार अंसारी पर गवाह की फोटो मांगने का आरोप है। इस धमकी के बाद जिले के एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले की विवेचना आजमगढ़ पुलिस की विशेष सेल द्वारा की जा रही है।

2014 में हुई थी मजदूर की गोली मारकर हत्या
2014 में तरवां में एक मजदूर की हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी समेत 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें बाद में गैंगस्टर एक्ट का भी मुकदमा दर्ज हुआ। मामले की सुनवाई आजमगढ़ एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। घटना में शामिल कई आरोपियों की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। इस मामले में कई गवाहों के बयान भी दर्ज हो चुके हैं और कई गवाहों के बयान अभी होने भी हैं। ऐसे में सबकी नजरें इस हाई-प्रोफाइल मामले पर लगी हुई हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *