आजमगढ़ के सीपीएस स्कूल में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस: मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित, छात्राओं ने प्रस्तुत की सांस्कृतिक कार्यक्रम

आजमगढ़2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करतेी छात्राएं। - Dainik Bhaskar

आजमगढ़ के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करतेी छात्राएं।

आजमगढ़ जिले के हरबंशपुर स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य रेखा सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर झंडे को सलामी दी। इसके साथ ही देश की आजादी में अपनी भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान स्कूल की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। राष्ट्रगान, वंदे मातरम् और झंडा गीत के उपरान्त रंगारंग कार्यक्रम की मनमोहकता ने समां बांध दिया। इसके साथ ही जय हो, नन्हे मुन्नों की जय हो, हर घर तिरंगा, सलाम उन शहीदों के जैसे एक से बढ़कर एक देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

आजमगढ़ के सेट्रल पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे।

आजमगढ़ के सेट्रल पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे।

बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति गणतंत्र दिवस के अवसर पर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *