आजमगढ़: उच्चके ने डायबिटीज की दवा के नाम पर पिलाया नशीला पदार्थ, मां-बेटी की हालत गंभीर

thief intoxicant  mother and daughter in name of diabetes medicine both are in critical condition

अस्पताल में महिलाओं का उपचार जारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आजमगढ़ के बेंदुई गांव में डायबिटीज की दवा के नाम पर घर पहुंचे उच्चके ने मां-बेटी को नशीला पदार्थ पिला दिया। जिससे दोनों अचेत हो गई। इसके बाद दोनों घर से कुछ सामान उठाते कि परिवार की एक महिला आ गई। जिसे देखते ही उच्चका मौके से फरार हो गया। दोनों महिलाओं को सीएचसी लाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

बेंदुई गांव निवासी चंद्रावती देवी (55) और उनकी मां सीतावी देवी (75) शुक्रवार को घर के अगले हिस्से में बैठी थीं। इसी दौरान एक व्यक्ति घर के अंदर आया और कहा कि वह हर रोग की दवा देता  है। इसके बाद डायबिटीज की रोकथाम की दवा के नाम पर नशीला पदार्थ पिला दिया। दवा पीते ही मां-बेटी अचेत हो गईं।

उच्चके का मंसूबा नाकामयाब

अभी उच्चका कुछ करता इससे पहले परिवार की एक अन्य महिला नीतू यादव नीचे आ गई। महिला को देखते ही उच्चका मौके से फरार हो गया। मां-बेटी को बेहोश देख नीतू ने शोर मचाया। परिजनों ने आननफानन दोनों को सीएचसी अहरौला पहुंचाया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *