आचार संहिता उल्लंघन मामलाः जया प्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होने के आदेश

रामपुर. पूर्व सांसद व अभिनेत्री जयाप्रदा (Jaya Prada) को एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) से एक बार फिर झटका लगा है. कोर्ट ने जया को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. अभिनेत्री जया प्रदा को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फिर से गैर जमानती वारंट (Non Bailable Warrant) जारी हुआ है. बता दें, इससे पहले भी जया के खिलाफ कोर्ट में पेश नहीं होने को लेकर 4 बार गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है. रामपुर एसपी को कोर्ट ने पत्र लिखकर जयप्रदा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान जया प्रदा के वकील की दलीलों को खारिज करते हुए गैर जमानत वारंट को जारी रखने के आदेश दिए. लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) के दौरान उनके खिलाफ थाना स्वार और थाना केमरी में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था.

एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान जयप्रदा के जमानतियों को भी नोटिस जारी किया है. अब मामले की अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होगी. थाना स्वार और थाना केमरी में दर्ज आचार संहिता उल्लंघन मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है, जिसकी सुनवाई जारी है. पूरे मामले में अब तक जया प्रदा के बयान नहीं दर्ज हो सके है. वहीं अब जल्द ही उनके बयानों के आधार पर आगे की सुनवाई होगी. वहीं करीब एक दर्जन मामलों में अभियोजन की गवाही हो चुकी है.

थाना केमरी में दर्ज आचार संहिता उल्लंघन मामले में चल रही गवाही के दौरान अब तक जया प्रदा पेश नहीं हुई है. उनके खिलाफ पहले भी चार बार कोर्ट में पेश होने के आदेश जारी हो चुके है. दोनों मामलों में गिरफ्तारी क आदेश जारी होने के बाद भी जया प्रदा अब तक कोर्ट में पेश नहीं हुई है. सोमवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद पूर्व सांसद का प्राथना पत्र खारिज करते हुए कोर्ट ने उनके खिलाफ एक बार फिर गैर जमानती वारंट जारी कर दिया. कोर्ट का कहना है कि पुलिस अधीक्षक जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करें.

Tags: Jaya prada, Rampur news, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *