नई दिल्ली :
जापान विमान हादसे में बड़ी अपडेट सामने आई है. पहली बार क्षतिग्रस्त हुए प्लेन के अंदर की खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं. गौरतलब है कि, टोक्यो के हानेडा हवाईअड्डे पर लैंड कर रहा विमान नंबर JAL 516 की एकाएक दूसरे विमान से जोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद देखते ही देखते पूरा विमान भयंकर आग की लपटों से घिर गया. इसके बाद विमान के अंदर मौजूद 300 से भी ज्यादा यात्रियों की चीखों की गूंज से पूरा एयरपोर्ट दहल गया… खबर में आप इस खौफनाक मंजर की वीडियो भी देखेंगे…
बता दें कि, विमान में हादसे के वक्त कुल 379 लोग मौजूद थे, जिनमें 12 चालक दल के सदस्य थे. जब विमान भीषण आग की चपेट में आया, तो केबिन पूरी तरह धुआं-धुआं हो गया. इससे प्लेन में मौजूद सभी लोगों के बीच दहशत पसर गई. देखिए वीडियो…
#BreakingNews : First visuals from inside the wrecked plane who caught fire at Tokyo International airport #Japan .
People can be heard screaming.#Tsunami #earthquake pic.twitter.com/GnXNYuaCHk
— Hsnain🍄 (@Hsnain901) January 2, 2024
गौरतलब है कि, आग की चपेट में आई जापान एयरलाइंस की टक्कर एक छोटे तट रक्षक विमान से हुई, जो भूकंप के बाद सहायता पहुंचाने के लिए जापान के पश्चिमी तट की ओर उड़ान भरने वाला था. इस खौफनाक हादसे के बाद विमान में मौजूद सभी यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हालांकि खबर आई कि, टक्कर के बाद तट रक्षक विमान में मौजूद छह चालक दल में से पांच की मौत हो गई.