आगरा4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आगरा शहर में रेड कलर के ऑटो प्रवेश नहीं करेंगे। थ्री व्हीलर सिर्फ 6 रूट पर चलेंगे। यह निर्णय गुरुवार को डीएम की अध्यक्षता में ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के लिए हुई बैठक में लिए गए। डीएम कैंप कार्यालय के सभाकक्ष में आगरा सिटी डेवलपमेंट प्लान के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में ताजमहल के आस-पास विकास कार्यों की समीक्षा की गई। फसाड डवलपमेंट के कार्य तथा मेट्रो निर्माण के बाद सड़कों का रीस्टोर, जिसमें मेट्रो निर्माण से फुटपाथ, बैरिकेडिंग के लिए बचे कम स्थान, ट्रैफिक समस्या पर विचार किया गया। बैठक में डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने निर्देश दिए कि एमजी रोड पर मेट्रो निर्माण से पूर्व एमजी रोड पर लगे टाइल्स, रेलिंग इत्यादि सामान का उचित उचित उपयोग किया जाए। इसके लिए शहर के किसी एक रोड का डवलपमेंट प्लान बनाकर मैटेरियल के रीयूज व सौन्दर्यीकरण में प्रयोग करने के लिए नगरायुक्त को निर्देश दिए।
हटेंगे अवैध अतिक्रमण और टीन शेड