आगरा5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दवा मार्केट में छापा डालती औषधि विभाग की टीम
आगरा के दवा मार्केट में एक बार फिर से छापेमारी की गई है। औषधि विभाग की ओर से दवा मार्केट में तीन मेडिकल स्टोर्स पर दवाओं की चेकिंग की गई। जिनमें दो दवाओं के बिल नहीं मिले हैं। इसके अलावा औषधि विभाग ने पेन किलर्स सहित कई दवाओं के नमूने भी लिए हैं। इन मेडिकल स्टोर्स को नोटिस जारी किया गया है। वहीं एक थोक दवा की दुकान बंद मिली।
सहायक औषधि आयुक्त अतुल उपाध्याय ने बताया कि फव्वारा दवा