आगरा13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आगरा में अब तक पुलिस द्वारा आम लोगों के साथ मारपीट और वसूली करने के मामले सामने आते थे, लेकिन अब दो पुलिस कर्मियों में हफ्ते को लेकर विवाद हो गया। मामला लोहामंडी की आलमगंज पुलिस चौकी पर अवैध वसूली के बंटवारे का है। आरोप है कि विवाद में चौकी प्रभारी और चौकी पर तैनात दारोगा आमने-सामने आ गए। हफ्ता न देने पर दारोगा ने गेट बंदकर चौकी प्रभारी को लात-घूसों से पीटा। मारपीट करने वाले दारोगा को निलंबित कर दिया गया।
आलमगंज पुलिस चौकी पर वर्ष 2019 बैच के दारोगा संजय कुमार