हरिकांत शर्मा/आगराः ताजनगरी आगरा में कैंट स्टेशन पर एक कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 का मरीज पाया गया. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि अभी तक यह संदिग्ध व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग की पहुंच से दूर है. गौरतलब है कि कैंट रेलवे स्टेशन पर जांच के बाद यह संदिग्ध मरीज फरार हो गया. स्वास्थ्य विभाग लगातार उस संदिग्ध व्यक्ति को ट्रेस करने की कोशिश करने में लगा है. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद पता चला कि मरीज आगरा कैंट स्टेशन पर उतरने के बाद यह मरीज फिर से ट्रेन में बैठकर धौलपुर की तरफ रवाना हो गया.
बता दें कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 का मरीज सामने आने के बाद आगरा में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. ये युवक केरला एक्सप्रेस से आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचा था. एंटीजन किट से जांच की गई थी, जिसमें ये संक्रमित मिला. आगरा में ये पहला केस है जिसके बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. तत्काल इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई.
आरटीपीसीआर टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार
इस संदिग्ध मरीज के सैंपल को आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए लखनऊ भेजा गया है. रिजल्ट आने में थोड़ा समय लग सकता है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहता है. गौरतलब है कि कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 के नए मामले तीन राज्यों में सबसे अधिक सामने आए है . इनमें गोवा, केरल और महाराष्ट्र शामिल हैं. यह मरीज भी केरल से आगरा आया था इसलिए लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.
तिरुवनंतपुरम का रहने वाला है युवक
डिप्टी सीएमओ डॉक्टर नंदन गुप्ता का कहना है कि जिस यात्री की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. उसका नाम सचल है और उसकी उम्र 32 वर्ष है. वह तिरुवनंतपुरम का रहने वाला है और केरला एक्सप्रेस में बैठकर धौलपुर की तरफ चला गया है.
.
Tags: Agra news, COVID 19, Covid 19 Alert, Covid 19 New Patient, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : December 29, 2023, 22:43 IST