हरिकांत शर्मा/आगरा: जिस ताजमहल की खूबसूरती की चमक पूरी दुनिया में फ़ेमस है. उसी ताजमहल के पीछे का हिस्सा अंधेरे में है. जहां एक तरफ आगरा नगर निगम के अधिकारी तितली लाइटों पर जमकर पैसा बहा रहे हैं. वही ताजमहल व्यू प्वाइंट (मेहताब बाग) पर 1000 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है. हर रोज सैकड़ों की तादाद में देश-विदेश से पर्यटक इन अंधेरे रास्तों से गुजरते हैं. लेकिन संबंधित अधिकारियों के कानों पर जू तक नहीं रेंगती.
ताजमहल के पीछे मेहताब बाग की ओर करीब 1000 से ज्यादा लाइट रखरखाव के अभाव में बंद पड़ी है. स्थानी पार्षद कई बार नगर निगम में मरम्मत के लिए आवाज उठा चुके हैं. पिछले कुछ दिनों में तकरीबन 25 लाइटों की मरम्मत की है. मेहताब बाग ,कछपुरा, मोती महल इन क्षेत्रों में प्रो पुअर टूरिज्म योजना के तहत आगरा विकास प्राधिकरण ने विकास कार्य करवाए थे और उसी में इन लाइटों को लगवाया गया था. सड़क के दोनों किनारे यह स्ट्रीट लाइट (लैंप) लगे हुए हैं. लेकिन अधिकांश लाइट खराब है.
प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारी खेल रहे लेटर – लेटर
लाइटों के रखरखाव और मरम्मत के लिए जब संबंधित अधिकारियों से बात की तो पता चला कि आगरा विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारी दोनों तरफ से लेटरबाजी की कार्रवाई में ही व्यस्त है. अपर नगर आयुक्त विनोद गुप्ता से फोन पर हुई बातचीत में बताया कि 25 जून को आगरा विकास प्राधिकरण ने इन लाइटों का रखरखाव नगर निगम को सौंप दिया था. हमने आगरा विकास प्राधिकरण को लेटर के माध्यम से पूछा है कि अगर स्थानांतरण हुआ है तो किस टर्म कंडीशन के आधार पर हुआ है . किस ठेकेदार पर कितने समय के लिए मेंटेनेंस पर है. क्योंकि जिस ठेकेदार ने लाइट लगाई हैं मेंटेनेंस का जिम्मा भी उसी का है .अगर रखरखाव का टाइम पीरियड बचा हुआ है तो संबंधित ठेकेदार ही इनकी मरम्मत करवाएगा.
ताजमहल समेत आगरा की छवि हो रही खराब
स्थानी निवासी अजय भारती बताते हैं कि मेहताब बाग ताजमहल का व्यू प्वाइंट है. हर रोज देसी विदेशी सैलानी ढलते सूरज के साथ ताजमहल के व्यू का लुफ्त उठाने आते हैं. लेकिन उन्हें इन अंधेरे रास्तों से गुजरना पड़ता है .स्थानीय पार्षद समेत कई लोगों ने शिकायत की .लेकिन समस्या का समाधान नहीं होता .
.
Tags: Agra news, Agra taj mahal, Local18, Taj mahal, UP news
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 06:35 IST