गौरव सिंह/भोजपुर : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने आखिरकार अंतरमहाविद्यालय खेल प्रतियोगिता के लिए तिथि की घोषणा और कॉलेजों को मेजबानी सौंपते हुए कैलेंडर जारी कर दिया. मौके पर छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो. रणविजय कुमार, स्पोर्ट्स सचिव डॉ. जीतेंद्र कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे. विवि ने इंटर कॉलेज टूर्नामेंट के तहत अधिकतर खेल इस साल दिसंबर माह तक आयोजित करने का लक्ष्य रखा है. सिर्फ वुशु, फुटबॉल पुरुष और हैंडबॉल का आयोजन अगले वर्ष जनवरी माह में होगा.
सभी कॉलेज के खिलाड़ी को शामिल करने पर जोर
स्पोर्ट्स बोर्ड की बैठक में कॉलेजों को मेजबानी सौंपते हुए प्रतियोगिताओं में सभी कॉलेजों की सहभागिता कराने पर भी चर्चा की गयी है.अंतर विवि स्पोर्ट्स टूर्नामेंट (ईस्ट जोन टूर्नामेंट) के पहले इंटर कॉलेज टूर्नामेंट आयोजन करने का निर्देश दिया गया है. छात्र कल्याण अध्यक्ष ने बताया कि प्रतियोगिता में अधिक टीमों की सहभागिता से बेहतर खिलाड़ी चुनकर सामने आयेंगे. बताया कि इस बार खिलाड़ियों को डीए सहित अन्य लाभ का भत्ता वृद्धि दर पर मिलेगा.
बहुत देर से जारी हुआ कैलेंडर
बता दें कि एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी ( एआईयू ) ने पिछले माह ईस्ट जोन, इंटर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट और आल इंडिया खेल टूर्नामेंट के लिए कैलेंडर जारी किया था, जबकि विवि अब तक कैलेंडर जारी नहीं कर पाया था. कैलेंडर जारी नहीं होने से खिलाड़ियों में आक्रोश था. विगत दिन खिलाड़ियों ने प्रदर्शन कर तालाबंदी की थी. इसके बाद विवि ने स्पोर्ट्स बोर्ड की बैठक बुलाई थी.
इन कॉलेजों को मिली जिम्मेवारी
विवि ने अंतर विवि टूर्नामेंट के आयोजन की तिथि को देखते हुए आयोजकों को निर्धारित तिथि तक इंटर कॉलेज टूर्नामेंट का कराने का जिम्मा सौंपा है. छात्र कल्याण अध्यक्ष ने बताया कि कॉलेजों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि आयोजन के बाद विवि की टीम गठित करने के लिए चयन समिति चयनित टीम की लिस्ट विवि को भेजेगी.इस बार 16 खेलों का आयोजन होगा. मेजबानों को विवि की ओर से निर्गत की जाने वाली राशि का जिक्र भी कैलेंडर में जारी किया गया है.
खेल आयोजक व टूर्नामेंट की तिथि
वॉलीबॉल (पुरुष) महाराजा कॉलेज आरा 31 अक्टूबर,शतरंज (महिला/पुरुष) एमएम महिला कॉलेज आरा 10 नवंबर, कबड्डी(पुरुष) आरएस कॉलेज तिलौथु 8 नवंबर,कबड्डी (महिला) एमवी कॉलेज बक्सर 28 नवंबर, बास्केटबॉल (पुरुष/महिला) एसबी कॉलेज आरा 28 नवंबर,बैडमिंटन (पुरुष) पीजी वीकेएसय 30 नवंबर, टेबल टेनिस (महिला/पुरुष) जगजीवन कॉलेज आरा 02 दिसंबर, एथलेटिक्स (महिला/पुरुष) महाराजा कॉलेज आरा 05 दिसंबर, कुश्ती (महिला/पुरुष) डीके कॉलेज डुमरांव 15 दिसंबर, क्रिकेट (पुरुष) एसवीपी कॉलेज भभुआ 22 दिसंबर, आर्चरी (महिला/पुरुष) वीर कुंवर सिंह विवि 25 दिसंबर, खो-खो (महिला) एमवी कॉलेज बक्सर 28 दिसंबर, खो-खो (पुरुष ) एसपी जैन कॉलेज सासाराम 30 दिसंबर, हैंडबॉल (पुरुष) एचडी जैन कॉलेज आरा 20 जनवरी, वुशु (महिला/पुरुष) अल हफीज कॉलेज आरा 25 जनवरी, फुटबॉल (पुरुष) एसपी जैन कॉलेज सासाराम 25 जनवरी
.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 15:22 IST